Home tech Xiaomi 11i सीरीज भारत में लॉन्‍च, मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज...

Xiaomi 11i सीरीज भारत में लॉन्‍च, मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा यह स्‍मार्टफोन

703
2
SHARE
Xiaomi 11i full specification and price
Xiaomi 11i full specification and price

Xiaomi 11i सीरीज भारत में लॉन्‍च, मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा यह स्‍मार्टफोन Xiaomi 11i full specification and price

Xiaomi नव वर्ष में भारत में पहली लॉन्चिंग की है। ‌
Xiaomi ने वृहस्पतिवार को Xiaomi 11i HyperCharge और Xiaomi 11i लाई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में स्मार्टफोन की फास्ट चार्जिंग टेक्निक पर फोकस किए हैं।

Xiaomi 11i HyperCharge भारत में आने वाला पहला स्मार्टफोन है, जो 120 वाट की हाइपरचार्ज तकनीक से‌‌ लेस है। कंपनी स्मार्टफोन को 100% चार्ज होने की दावा मात्र 15 मिनट में की है।

Xiaomi 11i में 5160mAh की बैटरी साथ 67 वॉट की टर्बोचार्ज तकनीक दी गई है, जो 13 मिनट में 50% चार्ज कर देती है।

इन दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले डिस्पले रिफ्रेश रेट की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्‍प्‍ले तथा 120Hz डिस्‍प्‍ले रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी हेतु 108MP का कैमरा मौजूद है।

अभी इस स्मार्टफोन के कीमत के विषय में बात की जाए । यहां आपको बता दें कि Xiaomi 11i Hypercharge स्‍मार्टफोन को दो वैरिएंट में लाया गया है। 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये तथा 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये हैं।

अब हम आपको Xiaomi 11i के विषय में बताते हैं। ‌ ये स्मार्टफोन भी दो वैरिएंट लॉन्‍च हुए हैं। 6GB+128GB मॉडल जिसकी कीमत 24,999 रुपये और 8GB+128 GB मॉडल की कीमत 26,999 रुपये बताया जा रहा हैं। स्मार्टफोंस को 4 जनवरी 2022 से 4 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराए जाएंगे।
ग्राहक पैसिफिक पर्ल, स्टील्थ ब्लैक, कैमो ग्रीन और पर्पल मिस्ट रंगों में खरीद‌ सकेंगे।

ग्राहक इस स्मार्टफोन को Mi.com, Flipkart.com, Mi Home और Mi Studio के माध्यम से खरीद पाएंगे।

Xiaomi 11i सीरीज के स्‍पेसिफ‍िकेशंस को एक झलक में देखते हैं

>> Xiaomi 11i Hypercharge में 120वॉट की हाइपरचार्ज तकनीकी पर आधारित

>> 4500mAh की बैटरी (15 मिनट में फुल चार्ज)

>> वर्चुअल रैम एक्‍सपेंशन फीचर

Xiaomi 11i सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ 108MP का HM2 इमेज सेंसर मेन कैरा भी है। इसमें 8MP का अल्‍ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर भी मौजूद हैं।

अल्‍ट्रा वाइड एंगल कैमरा जो कि 120 डिग्री के फील्‍ड ऑफ व्‍यू को कवर कर सकते है। इन Smartphones के फ्रंट में 16MP का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन से आप वीडियो रिकॉर्डिंग 4K में कर सकते है। इसमें व्‍लॉग मोड भी दिया गया है।

 

टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।

Read more button newsviralsk

आपका विचार

Xiaomi 11i सीरीज भारत में लॉन्‍च, मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा यह स्‍मार्टफोन , दोस्तों यह छोटा सा लेख आपको कैसा लगा कमेंट की माध्यम से जरूर बताएं।

धन्यवाद ,  आपका दिन शुभ हो

Xiaomi 11i full specification and price
Xiaomi 11i full specification and price

Disclaimer newsviralsk image

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here