Home sports IPL 2021 में आज CSK Vs Punjab Kings का मुकाबला

IPL 2021 में आज CSK Vs Punjab Kings का मुकाबला

936
0
SHARE
IPL 2021 CSK Vs Punjab Kings
IPL 2021 CSK Vs Punjab Kings

IPL 2021 में आज CSK Vs Punjab Kings का मुकाबला

IPL (इंडियन प्रीमियर लीग – 2021) के 8वें मैच में आज दोनों विकेटकीपर की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा। चेन्नई अपने पहले मैच में दिल्ली से हारी थी, वही पंजाब अपने पहले मैच में 4 रन से राजस्थान को इसी मैदान (वानखेड़े स्टेडियम) में हराया था।

वानखेड़े स्टेडियम के सुपरस्टार है, KL राहुल

पंजाब किंग्स के कप्तान KL राहुल को वानखेड़े स्टेडियम की पिच बहुत पसंद है। उन्होंने यहां पिछले 4 T-20 पारियों में 91, 91, 100* और 94 रनों की शानदार पारी खेली है। यहां T-20 के कुल 7 पारियों में राहुल ने 71.33 की औसत से 428 रन बनाए हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 152.85 का रहा है।

पावर हिटिंग करने में चेन्नई को दिक्कत का सामना

CSK की टीम कॉम्बिनेशन, चेपॉक स्टेडियम के धीमा पिच के हिसाब से तैयार किया गया है। लेकिन अभी CSK के होम ग्राउंड पर मैच नहीं होने के कारण धोनी की टीम संघर्ष करते दिखाई दे रही है। वानखेड़े की पिच ज्यादातर बल्लेबाजों का साथ देती है, जिसके कारण चेन्नई की बल्लेबाजी धीमी हो जाती है।वही पंजाब का टॉप ऑर्डर बहुत ही खतरनाक है।इसलिए पंजाब के लिए कोई दिक्कत नहीं है। कप्तान KL राहुल के साथ मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल और निकोलस पूरन टॉप-4 में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं।

दोनों टीम की गेंदबाजी में समस्या

गेंदबाजी दोनों टीमों की अपनी अलग समस्या हैं। सपाट पिच पर तेज रफ्तार वाले गेंदबाज की जरूरत होती है, लेकिन चेन्नई के टीम में अधिकांश मीडियम पेसर 125-130 किलोमीटर की गति वाले हैं। वहीं, पंजाब की टीम के विदेशी गेंदबाज भारतीय पिचों के हिसाब से लेंथ को ठीक नहीं कर पा रहे हैं।

तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच

IPL 2021 के इस सीजन में वानखेडे़ में हुए 3 मैचों में फास्ट बॉलर्स ने 34 विकेट लिए। जिससे एक बार फिर टीमों का भरोसा तेज गेंदबाजी पर हो सकती है।

IPL 2021 CSK Vs Punjab Kings
IPL 2021 CSK Vs Punjab Kings

 

Read Sports News

IPL 2021 का 6वां मैच RCB VS SRH

IPL 2021 का 5वां Match MI vs KKR

IPL में कोहली से आगे कौन सा कप्तान : ब्रांड्स के विज्ञापन से कमाते हैं करोड़ों रुपये, कितनी संपत्ति किसके पास

मार्च के सभी महत्वपूर्ण दिवस | March Ke Sabhi Mahatwapurn Diwas

DC vs CSK — India टीम के कोच ने कहा गुरु और चेला आज भिरेंगी, आएगा मजा

Search Related in Google

Csk vs pbks match prediction

Csk vs pbks head to head

Csk vs pbks pitch report

Csk vs pbks venue

CSK vs KXIP 2019

CSK vs KXIP 2020

Punjab vs CSK Dream11

CSK vs DC