Home current affairs 13 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily...

13 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1430
3
SHARE

13 November 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs :  If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com

13 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1. विश्व निमोनिया दिवस हाल ही में कब मनाया गया है? – – 12 नवंबर को

?राष्ट्रीय लोक सेवा प्रसारण दिवस — 12 नवंबर
?राष्ट्रीय पक्षी दिवस — 12 नवंबर

2. PM नरेंद्र मोदी ने किस देश के प्रधानमंत्री न्गुयेन तन ज़ूंग के साथ ’17वां ASEAN – भारत शिखर सम्मेलन’ की सह अध्यक्षता की है? – – वियतनाम

?वियतनाम
▪️राजधानी — हनोई
▪️मुद्रा — दोंग
▪️राष्ट्रपति — ङुएन फु त्रोंग
▪️प्रधान मंत्री — ग्यूयेन तन ज़ूंग

3. हाल ही में एम वेंकैया नायडू द्वारा विमोचित पुस्तक “Thavaasmi : Life and Skills through the lens of Ramayana” के लेखक कौन है? – – रलाबांदी श्रीराम चक्रधर

4. छात्रों के लिए “आधार पंजीकरण अभियान” को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है? – – असम

असम से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — दिसपुर
▪️गठन — 26 जनवरी 1960
▪️मुख्यमंत्री — सर्बानन्द सोनोवाल
▪️राज्यपाल — जगदीश मुखी
▪️उच्च न्यायालय — गुवाहाटी उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस अजय लांबा
लोक सभा — 14, राज्य सभा — 7, विधान सभा — 126
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> स्वनिर्भर नारी : आत्मनिर्भर योजना, साइबर सुरक्षा अभियान, पर्यटन संजीवनी योजना, मुख्यमंत्री ग्राम अचोनी योजना, धनवंतरी योजना, भ्रमण सारथी योजना, प्रज्ञान भारती योजना,
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> मानस राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), नेमेरी राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), ओरंग राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), देहिंग पटकाई वन्य जीव अभ्यारण्य (राष्ट्रीय उद्यान में बदला जाएगा ), पोबा रिजर्व फॉरेस्ट (वन्य जीव अभ्यारण्य में बदला जाएगा), डिब्रू सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान,
?प्रमुख त्योहार / उत्सव
=> काती बिहू त्योहार,
?ऑनलाइन पोर्टल / मोबाइल एप
=> ऑनलाइन पोर्टल कृतज्ञता, किसान रथ मोबाइल एप,

✍️एक मात्र “गोल्डन बाघ” काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में देखा गया है।

5. DRDO भवन में “एंटी सैटलाइट (A-SAT) मिसाइल के मॉडल” का अनावरण किसने किया है? – – राजनाथ सिंह

DRDO
✍️DRDO — Defence Research and Development Organisation (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन)
▪️गठन — 1958
▪️मुख्यालय — DRDO भवन, नयी दिल्ली
▪️अध्यक्ष — डॉ जी सतीश रेड्डी

6. भारत ने किस देश के साथ “प्रमुख कनेक्टिविटी परियोजना” के लिए 4 समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? – – मालदीव

7. कॉलिंस डिक्शनरी ने “वर्ड ऑफ द ईयर 2020” किस शब्द को चुना है? – – Lockdown

8. ‘कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM)’ का अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं? – – एम एम कुट्टी

9. सुशासन के लिए “मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना” को हाल ही में किस राज्य सरकार ने शुरू किया है? – – मणिपुर

मणिपुर से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — इम्फाल
▪️स्थापना — 21 जनवरी 1972
▪️मुख्यमंत्री — N वीरेन सिंह
▪️राज्यपाल — नजमा हेपतुल्ला
▪️उच्च न्यायालय — मणिपुर उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस रामलिंगम् सुधाकर
लोक सभा — 2, राज्य सभा — 1, विधान सभा — 60

10. देश में MSMEs के तहत रोजगार देने में शीर्ष स्थान किस राज्य को मिला है? – – महाराष्ट्र

महाराष्ट्र से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — मुंबई (शीतकालीन — नागपुर)
▪️स्थापना — 1 मई 1960
▪️मुख्यमंत्री — उद्धव ठाकरे
▪️राज्यपाल — भगत सिंह कोश्यारीवास
▪️उच्च न्यायालय — बॉम्बे उच्च न्यायालय
(नागपुर तथा औरंगाबाद खण्डपीठ)
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस दीपांकर दत्ता
लोक सभा — 48, राज्य सभा — 19, विधान सभा — 288
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान, me-अन्नपूर्णा पहल
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> पेंच राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), मेलघाट राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), सहयाद्री राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), नवेगांव नागजिरा राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), बोर राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), बोरिवली राष्ट्रीय उद्यान, तंसा वन्य जीव अभ्यारण्य, गुगुमल राष्ट्रीय उद्यान ।

✍️ आतंकवाद विरोधी अभ्यास “सुरक्षा कवच” का आयोजन किया गया।

11. महात्मा गांधी पर एक विशेष कविताओं का संकलन ‘मुइले मुझेको गांधी’ को किस देश के राष्ट्रपति ने जारी किया है? – – नेपाल

?नेपाल
▪️राजधानी — काठमांडू
▪️मुद्रा — रुपया
▪️राष्ट्रपति — विद्यादेवी भण्डारी

12. भारतीय सेना ने किस देश को ‘पूरी तरह से प्रशिक्षित 20 सैन्य घोड़े’ उपहार में दिए हैं? – – बांग्लादेश

?बांग्लादेश
▪️राजधानी — ढाका
▪️मुद्रा — टका
▪️राष्ट्रपति — अब्दुल हामिद
▪️प्रधान मंत्री — शेख हसीना
▪️संसद का नाम — राष्ट्रीय/जातीय संसद

13. Covid-19 के खिलाफ ‘फॉरेस्ट स्टाफ’ के लिए बीमा कवर प्रदान करने वाला पूर्वोत्तर का पहला टाइगर रिजर्व कौन बन गया है? – – पक्के टाइगर रिजर्व, अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — ईटानगर
▪️गठन — 20 फरवरी 1987
▪️मुख्यमंत्री — पेमा खांडु
▪️राज्यपाल — B D मिश्रा
▪️उच्च न्यायालय — गुवाहाटी उच्च न्यायालय, ईटानगर खण्डपीठ
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस अजय लांबा
लोक सभा — 2, राज्य सभा — 1, विधान सभा — 60
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> पाकुई वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), नमदफा राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), कमलांग टाइगर रिजर्व
?ऑनलाइन पोर्टल / मोबाइल एप
=> Mee Buddy App (कोरोना से लड़ने की जानकारी देने के लिए)

✍️”पक्के पागा होर्न्बिल फेस्टिवल” मनाया गया।

14. किस एकमात्र भारतीय फिल्म को “33वां टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल” में एंट्री दिया गया है? – – कारखीनीसाँची वारी (मराठी)


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. खेल मंत्रालय ने कितने खेल केंद्रों को खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में मंजूरी दी है?
Ans — 6


आज का प्रश्न

Q. ग्रामीण निकायों में महिलाओं को 50% आरक्षण देने का विधेयक किस राज्य में पारित किया गया है?


13 November 2020 Current Affairs in Hindi

इसे भी पढ़ें

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here


डेली करंट अफेयर्स  —- इसे भी पढ़ें

[table id=10 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

[table id=23 /]

Current Affairs in Hindi Today 

[table id=12 /]


नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here