Home current affairs 09 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily...

09 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1550
3
SHARE

09 November 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs :  If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com

09 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1. विश्व रेडियोग्राफी दिवस कब मनाया गया हैै? – – 8 नवंबर को

2. असम के कौन से लीची को हाल ही में GI टैग दिया गया है? – – तेजपुर लीची

3. कितने उपग्रहों के साथ ISRO ने PSLV C49 को लॉन्च किया है? – – 10

ISRO
✍️ISRO — Indian Space Research Organisation (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन)
▪️स्थापना — 15 अगस्त 1969
▪️मुख्यालय — बंगलौर, कर्नाटक
▪️चेयरमैन — डॉ॰ के॰ शिवान

4. दुनिया का सबसे बड़ा “हाथी पुनर्वास केंद्र” को कहां स्थापित किया जा रहा है? – – केरल

केरल से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — तिरुवनंतपुरम
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — पिनराई विजयन
▪️राज्यपाल — आरिफ मो0 खान
▪️उच्च न्यायालय — केरल उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस S मनी कुमार
लोक सभा — 20, राज्य सभा — 9, विधान सभा — 140
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> नमथ बसई प्रोग्राम, खाद्य वन परियोजना, तिरंगा वाहन (रैपिड स्क्रीनिंग के लिए), एक दरवाजा वितरण योजना, ब्रेक द चैन कार्टून अभियान, किसान कल्याण बोर्ड, K – fon प्रोजेक्ट (गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को फ्री में इन्टरनेट देनें के लिए) ।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> पेरियार राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), पारम्बिकुलन वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान, एर्नाकुलम राष्ट्रीय उद्यान, इडुक्की वन्य जीव अभ्यारण्य

✍️”मशालों का बगीचा” केरल को कहा जाता है।

5. “गरीब परिवारों एवं सार्वजनिक कार्यालय के लिए मुफ्त इंटरनेट परियोजना” को शुरू करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? – – केरल

6. दो दिवसीय संयुक्त कोस्टल सुरक्षा अभ्यास “सागर कवच” किस राज्य में शुरू हुआ है? – – ओड़िशा

ओड़िशा से संबंधित मुख्य तथ्य
✍️ओड़िशा का पुराना नाम कलिंग है।
▪️राजधानी — भुवनेश्वर
▪️स्थापना — 26 जनवरी 1950
▪️मुख्यमंत्री — नवीन पटनायक
▪️राज्यपाल — गणेशी लाल
▪️उच्च न्यायालय — ओड़िशा उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — मोहम्मद रफीक
लोक सभा — 21, राज्य सभा — 10, विधान सभा — 147
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान / उत्सव
=> “सुजल, ड्रिंक फ्रॉम टैप मिशन योजना,” नुआखाई उत्सव, मोजीवन पहल, मोप्रतीभा पहल, गरिमा योजना, मधुबाबु पेंशन योजना, बलराम योजना (किसानों के लिए), ओड़िशा बाय रोड अभियान, स्लम अपग्रेडेशन प्रोग्राम, सबूज ओड़िशा पहल (वृक्षारोपण के लिए)
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> चिल्का वन्य जीव अभ्यारण्य, सिमलीपाल वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), सतकोसिया वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), गहिरमठ वन्य जीव अभ्यारण्य

✍️खारे पानी की सबसे बड़ी तटीय झील चिल्का झील ओड़िशा में है।

7. निगरानी उपग्रह “प्रहरी – 6” को किस स्पेस एजेंसी ने लॉन्च किया है? – – NASA

NASA
✍️NASA — National Aeronautics and Space Administration (राष्ट्रीय वैमानिकी और अन्तरिक्ष प्रबंधन)
▪️स्थापना — 29 जुलाई 1958
▪️मुख्यालय — वाशिंगटन डी.सी.

8. पृथ्वी अवलोकन उपग्रह “EOS – 01” को हाल ही में किस ने लांच किया है? – – ISRO

9. “संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड” को SBI ने किसके साथ मिलकर लॉन्च किया है? – – Paytm

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
✍️SBI — State Bank of India
▪️स्थापना — 1 जुलाई 1955
▪️मुख्यालय — मुंबई, महाराष्ट्र
▪️अध्यक्ष — दिनेश कुमार खारा
▪️CFO — सुरिंदर सिंह अन्ना

10. WhatsApp ने UPI पेमेंट के लिए कितने बैंकों के साथ समझौता किया है? – – 5

11. “रायथु वेदिका योजना” को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है? – – तेलंगाना

तेलंगाना से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — हैदराबाद
▪️स्थापना — 2 जून 2014
▪️मुख्यमंत्री — K चन्द्रशेखर राव
▪️राज्यपाल — तमिलसाई सौन्दरराजन
▪️उच्च न्यायालय — हैदराबाद उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान
लोक सभा — 17, राज्य सभा — 7, विधान सभा — 119
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> कावला वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), पाखाल वन्य जीव अभ्यारण्य।

12. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहर कौन है? – – मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — लखनऊ
▪️स्थापना — 24 जनवरी 1950
▪️मुख्यमंत्री — योगी आदित्यनाथ
▪️राज्यपाल — आनंदी बेन पटेल
▪️उच्च न्यायालय — इलाहाबाद उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस गोविंद माथुर
लोक सभा — 80, राज्य सभा — 31, विधान सभा — 404
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> मिशन शक्ति अभियान, नवीन रोजगार क्षेत्रीय योजना, बाल श्रमिक विद्या योजना (बाल मजदूर को शिक्षित करने के लिए)
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), पीलीभीत वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), अमनगढ़  वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य
?प्रमुख एप्लिकेशन /  पोर्टल
=> आयुष कवच कोविड एप्लिकेशन, प्रवासी राहत मित्र एप्लिकेशन, जनसुनवाई पोर्टल, अन्नपूर्णा व अपूर्ति पोर्टल

✍️”गोरखपुर टेरा कोटा” को GI Tag दिया गया।

13. कर्मचारी सहायता कार्यक्रम के नाम से एक नया कर्मचारी  केंद्रित पहल की शुरुआत किस बैंक के द्वारा किया गया है?  – – Bank of Baroda

Bank of Baroda
▪️स्थापना — 20 जुलाई 1908
▪️मुख्यालय — अल्कापुरी बड़ोदरा, गुजरात
▪️अध्यक्ष — हसमुख अधिया
▪️MD & CEO — संजीव चड्ढा
▪️Tagline — India’s International Bank

14. केंद्र सरकार ने नौवहन मंत्रालय का नाम बदलकर क्या रखा है? – – बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय

15. प्रौद्योगिकी का परीक्षण करने के लिए दुनिया का पहला “6G उपग्रह” को सफलतापूर्वक किस देश ने प्रक्षेपित किया है? – – चीन

?चीन
▪️राजधानी — बीजिंग
▪️मुद्रा — रेन मिन बी (युआन)
▪️राष्ट्रपति — शी जिनिंग
▪️प्रधान मंत्री — ली कचियांग
▪️संसद का नाम — नेशनल पीपुल्स काँग्रेस


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. नौसैनिक सैन्य अभ्यास “CARAT” अमेरिका और किस देश के बीच हाल ही में शुरू हुआ है? 
Ans — बांग्लादेश

आज का प्रश्न

Q. “नमामि गंगे परियोजना” के ब्रांड एंबेसडर कौन चुने गए हैं?


09 November 2020 Current Affairs in Hindi

इसे भी पढ़ें

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here


डेली करंट अफेयर्स  —- इसे भी पढ़ें

[table id=10 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

[table id=23 /]

Current Affairs in Hindi Today 

[table id=12 /]


नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here