Home current affairs 07 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily...

07 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1185
3
SHARE

07 November 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs :  If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com

07 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1. “युद्ध तथा सेना संघर्षों में पर्यावरण शोषण की रोकथाम के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस” कब मनाया गया है? — 6 नवंबर को

2. नौसैनिक सैन्य अभ्यास “CARAT” अमेरिका और किस देश के बीच हाल ही में शुरू हुआ है? — बांग्लादेश

✍️CARAT — Cooperation Afloat Readiness and Training
?बांग्लादेश
▪️राजधानी — ढाका
▪️मुद्रा — टका
▪️राष्ट्रपति — अब्दुल हामिद
▪️प्रधान मंत्री — शेख हसीना
▪️संसद का नाम — राष्ट्रीय/जातीय संसद

3. TECH ARC द्वारा जारी “Smartphone ब्रांड क्वालिटी इंडेक्स” में पहले स्थान पर कौन सा कंपनी रहा है? —  Realme

4. केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने “पर्यटन सुविधा केंद्र” को किस राज्य में शुरू किया है? — केरल

केरल से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — तिरुवनंतपुरम
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — पिनराई विजयन
▪️राज्यपाल — आरिफ मो0 खान
▪️उच्च न्यायालय — केरल उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस S मनी कुमार
लोक सभा — 20, राज्य सभा — 9, विधान सभा — 140
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> नमथ बसई प्रोग्राम, खाद्य वन परियोजना, तिरंगा वाहन (रैपिड स्क्रीनिंग के लिए), एक दरवाजा वितरण योजना, ब्रेक द चैन कार्टून अभियान, किसान कल्याण बोर्ड, K – fon प्रोजेक्ट (गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को फ्री में इन्टरनेट देनें के लिए) ।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> पेरियार राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), पारम्बिकुलन वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान, एर्नाकुलम राष्ट्रीय उद्यान, इडुक्की वन्य जीव अभ्यारण्य

✍️”मशालों का बगीचा” केरल को कहा जाता है।

5. “वर्चुअल ग्लोबल इनवेस्टर राउन्ड टेबल सम्मेलन” का आयोजन किस मंत्रालय के द्वारा किया जा रहा है? — वित्त मंत्रालय

6. टोल फ्री टेली एजुकेशन हेल्पलाइन नंबर को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है? — असम

असम से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — दिसपुर
▪️गठन — 26 जनवरी 1960
▪️मुख्यमंत्री — सर्बानन्द सोनोवाल
▪️राज्यपाल — जगदीश मुखी
▪️उच्च न्यायालय — गुवाहाटी उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस अजय लांबा
लोक सभा — 14, राज्य सभा — 7, विधान सभा — 126
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> स्वनिर्भर नारी : आत्मनिर्भर योजना, साइबर सुरक्षा अभियान, पर्यटन संजीवनी योजना, मुख्यमंत्री ग्राम अचोनी योजना, धनवंतरी योजना, भ्रमण सारथी योजना, प्रज्ञान भारती योजना,
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> मानस राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), नेमेरी राष्ट्रीय  कृतज्ञता, किसान रथ मोबाइल एप,

✍️एक मात्र “गोल्डन बाघ” काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में देखा गया है।

7. WWF की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कितने शहरों में 2050 तक पानी का संकट उत्पन्न हो जाएगा? — 30

✍️WWF — World Wide Fund

8. “स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना” का उद्घाटन किस राज्य सरकार ने किया है? — छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — रायपुर
▪️गठन — 1  नवंबर 2000
▪️मुख्यमंत्री — भूपेश बघेल
▪️राज्यपाल — अनुसूइया उइके
▪️उच्च न्यायालय — छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस P R रामचंद्र मेनन
लोक सभा — 11, राज्य सभा — 5, विधान सभा — 90
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> कोरोना संघन सामुदायिक सर्वेक्षण अभियान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, स्पंदन अभियान (डिप्रेशन ग्रस्त कर्मियों के लिए) गौधन न्याय योजना
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> C G haat ऐप, पढही तुहार द्वार ऐप
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), अचानकमार राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), उदंती सीतानदी वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व)
✍️e लोक अदालत की शुरुआत की गई।

9. मोबाइल गेमिंग प्लेटफार्म ‘मेच मोचा’ का अधिग्रहण किस ई – कॉमर्स कंपनी ने किया है? —– Flipkart

Flipkart
▪️स्थापना — 2007
▪️मुख्यालय — बंगलौर, कर्नाटक
▪️संस्थापक — सचिन बंसल और बिन्नी बंसल
▪️CEO — कल्याण कृष्णमूर्ति

10. टेनिस प्रतियोगिता में 1000 वीं जीत हासिल करने वाला चौथा खिलाड़ी कौन बन गया है? —– राफेल नडाल (स्पेन)

11. ONGC विदेश लिमिटेड के नए MD & CEO कौन नियुक्त हुए हैं? — ए के गुप्ता

12. हाल ही में लॉन्च हुई पुस्तक ‘Till We Win’ को किसने लिखा है? — रणदीप गुलेरिया, चंद्रकांत लहरिया और गगनदीप कांग

13. ल्यूक रॉन्ची को किस देश के क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है? — न्यूजीलैंड

?न्यूजीलैंड
▪️राजधानी — वेलिंगटन
▪️मुद्रा — न्यूजीलैंड डॉलर
▪️राजशाही — एलिज़ाबेथ द्वितीय
▪️प्रधान मंत्री — जैसिंडा अर्डर्न

14. तैयार भोजन सेवा कंपनी Freshly का अधिग्रहण किस कंपनी ने किया है? — Nestle

Nestle
▪️स्थापना — 1866
▪️मुख्यालय — वेवे (Vevey), स्विटज़रलैंड
▪️संस्थापक — हेनरी नेस्ले

15. 8000 MW क्षमता का ‘रिन्यूएबल एनर्जी पावर प्लांट’ को भारत-पाक सीमा पर किस राज्य में स्थापित किया  जाएगा? –— राजस्थान

राजस्थान से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — जयपुर (गुलाबी नगर)
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — अशोक गहलोत
▪️राज्यपाल — कलराज मिश्र
▪️उच्च न्यायालय — राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस इंद्रजीत महांती
लोक सभा — 25, राज्य सभा — 10, विधान सभा — 200
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> कामधेनु डेयरी योजना, Pure for Sure अभियान (दूध उत्पाद की जाँच के लिए), मोक्ष कलश योजना, इंदिरा रसोई योजना (8 रू में भोजन), नो मास्क – नो सर्विस अभियान ।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> घाना पक्षी विहार, रणथम्भौर वन्य जीव अभ्यारण्य, कुंभलगढ वन्य जीव अभ्यारण्य, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान ।
?प्रमुख एप्लिकेशन /  पोर्टल
=> RajCop Citizens app, Smile e – learning Platform, आयु एवं सेहत साथी ऐप।
✍️मानसिक स्वास्थ्य के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन “मन संवाद” लांच हुआ।


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. “सार्वजनिक स्वास्थ आपातकाल” भारत के किस शहर में लगाया गया है?
Ans — दिल्ली


आज का प्रश्न

Q. “Coffee with CM” कार्यक्रम को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?


07 November 2020 Current Affairs in Hindi

इसे भी पढ़ें

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here


डेली करंट अफेयर्स  —- इसे भी पढ़ें

[table id=10 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

[table id=23 /]

Current Affairs in Hindi Today 

[table id=12 /]


नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here