Home Mobile Phones Vivo Y52t 5G full specifications : 8GB RAM और 13MP डबल कैमरा...

Vivo Y52t 5G full specifications : 8GB RAM और 13MP डबल कैमरा के साथ Vivo Y52t 5G मोबाइल लांच, जाने डिटेल्स

823
0
SHARE
Vivo Y52t 5G full specifications
Vivo Y52t 5G full specifications

Vivo Y52t 5G full specifications : 8GB RAM और 13MP डबल कैमरा के साथ Vivo Y52t 5G मोबाइल लांच, जाने डिटेल्स

Vivo कंपनी के द्वारा ड्यूअल नैनो सिम वाला Vivo Y52t 5G मोबाइल फोन लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल का डिस्प्ले 6.56 inch HD+ है, और पिक्सल्स 1600×720 IPS LCD दिया गया है। इसके साथ साथ रिफ्रेश रेट 60Hz दिया है और 600 निट्स की पिक ब्राइटनेस इसमें शामिल किया गया है।

Vivo Y52t 5G मोबाइल का प्रोसेसर MediaTek Dimensity 700 SoC शामिल किया गया है और डुअल रीयर कैमरा का सेटअप किया गया है। इसका डिस्प्ले 60Hz LCD दिया है जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन किया गया है।

Vivo Y52t 5G मोबाइल को दो रैम और स्टोरेज क्षमता के ऑप्शन में लांच किया गया है। Vivo के Y52t 5G मोबाइल को तीन कलर के वेरिएंट्स में ग्राहकों के द्वारा खरीदा जा सकता है, इस मोबाइल में 5,000mAh की क्षमता वाली बैटरी लगाया गया है ।

Vivo Y52t 5G price

Vivo Y52t 5G मोबाइल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज क्षमता के वैरीअंट कीमत CNY 1,299 यानी कि लगभग ₹14900 है। इसी का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज क्षमता के मोबाइल का कीमत CNY 1,499 रखा गया है यानी कि लगभग ₹17000 के बराबर है।

Vivo Y52t 5G मोबाइल तीन कलर कोकोनट पीच, ब्लैक और आइस लेक ब्लू में लांच हुआ है। इस फोन का सेल 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस मोबाइल को विवो के ऑफिशियल स्टोर और ऑनलाइन रिटेलर्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Vivo Y52t 5G full specifications

Vivo Y52t 5G मोबाइल फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट करता है, जिसका डिस्प्ले 1600×720 pixel IPS LCD दिया गया है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 60Hz और 600 निट्स क्षमता का पिक ब्राइटनेस दिया गया है।

जैसा कि हमने पहले बताया है कि Vivo Y52t 5G मोबाइल का प्रोसेसर MediaTek Dimensity 700 SoC दिया है और साथ में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज क्षमता दिया गया है। स्टोरेज क्षमता को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

Vivo कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में डुअल रीयर कैमरा का सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का सेकेंडरी सेंसर दिया है।

सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यदि कनेक्टिविटी की ओर देखा जाए तो इस मोबाइल में 5G, 4G LTE, डुअल बैंड वाईफाई, Bluetooth v 5.1, USB Type C पोर्ट और 3.5 mm का एयरफोन जैक इसमें शामिल है।

Vivo Y52t 5G मोबाइल की बैटरी क्षमता 5,000mAh दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यदि इस मोबाइल के डायमेंशन की बात किया जाए तो इस मोबाइल की मोटाई 8.45mm और इसका वजन 198 ग्राम है।

Vivo Y52t 5G full specifications
Vivo Y52t 5G full specifications

vivo v21t 5g, vivo v21t 4 128, vivo v21t 6 128, vivo v21t cover, vivo v21t back cover, vivo v21t price, vivo v21t launch date in india, vivo v21t price in india

इसे भी पढ़ें >>>


टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।

Read more button newsviralsk

ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

how to earn money online in india without investment Blogging is the best

Online earning, make money online without investment, online part time job at home, Ghar baithe paise Kaise kamaen से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।

Read more button newsviralsk

*

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here