Home Uncategorized RATN PANJIYAR रतन पंजियार | बाल गायक

RATN PANJIYAR रतन पंजियार | बाल गायक

1182
0
SHARE

SWAR SANGAM STUDIO रतन पंजियार का धमाकेदार प्रस्तुति: नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल चैनल में बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों आज का पोस्ट कुछ खास होने वाला है इस पोस्ट में मैं एक बाल कलाकार रतन पंजियार के विषय में चर्चा प्रस्तुत कर रहा हूं, दोस्तों इस नन्हे से कलाकार का गीत सुन कर के आप भाव विभोर हो जाएंगे। मैं बाल गायक रतन पंजियार को हृदय से धन्यवाद देता हूं और उनके परिवार जिन्होंने आज उन्हें वहां तक पहुंचाने में मदद किया उनको कोटि-कोटि नमन।

रतन पंजियार एक छोटा सा बच्चा है जिन्होंने अपने गायन से बड़े-बड़े भगैत गायक कलाकार को पीछे छोड़ दिया है। उनका यह भजन स्वर संगम स्टूडियो से रिकॉर्ड हुआ है और उनके चैनल पर अपलोड है। भगवती गीत आप लोगों के बीच में रखना चाहता हूं इस बच्चे को प्रोत्साहित किया जाए ,जो इस क्षेत्र में इतनी छोटी उम्र से समर्पित है नीचे मैं इस बाल कलाकार का पता का भी जिक्र कर रहा हूं ये बााल गायक कहां से है ये भी जान लेते हैं–  रतन पंजियार  ग्राम- सिकन्दरपुर ,पोस्ट-बेल्दोर,थाना-बेल्दोर , जिला-खगड़िया

नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करके देखें

 

RATN PANJIYAR

रतन पंजियार 7667268549 8578042769

ग्राम सिकन्दरपुर/ पोस्ट-बेल्दोर /थाना-बेल्दोर /जिला-खगड़िया

SWAR SANGAM STUDIO YouTube channel को जरूर सब्सक्राइब करें। SUBSCRIBE

SWAR SANGAM STUDIO: यदि इस पोस्ट से कोई आपत्ति हो तो आप हम से सीधे संपर्क कर सकते हैं Mob– 8521312121 मुझे यह अच्छा लगा इसलिए मैं इसे आगे प्रमोट करने का प्रयास किया अगर आपके चैनल पर इस तरह का प्रस्तुति हो तो हमें प्रमोट करने का मौका प्रदान किया जाए  आपके सेवा में तत्पर-

www.Newsviralsk.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here