Home समाचार जीप में दिखा मधुमक्खी का छत्ता हैरान करने वाली घटना

जीप में दिखा मधुमक्खी का छत्ता हैरान करने वाली घटना

540
0
SHARE

जीप में दिखा मधुमक्खी का छत्ता हैरान करने वाली घटनाा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एक आदमी अपना जीप खड़ा करके सामान लेने के लिए दुकान पर जाते हैं और जब वह सामान लेकर वापस अपने जीप के पास पहुंचते हैं तो नजारा देखकर हैरान रह जाते हैं।

उसके जीप में सीट के ऊपर जहां ड्राइवर बैठता है कोने में मधुमक्खी का बहुत बड़ा छत्ता दिखता है। गौर करने वाली बात यह है कि यह छत्ता इतना जल्दी मधुमक्खियां कैसे बना लिया।

रिपोर्टर के मुताबिक उस आदमी का नाम रिजवान खान है, जिन्होंने इस वीडियो को अपने स्मार्टफोन में कैद कर ट्विटर पर ट्वीट किया है। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है‌। वहां एक दूसरा व्यक्ति उनको सहयोग करने के लिए आए और छता को वहां से हटाए। यह घटना ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हेल्डन स्ट्रीट के पास की है।

Read more ?Click here

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here