Home Gk Gs Interesting GK Question : ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं...

Interesting GK Question : ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?

536
0
SHARE
Interesting GK Question
Interesting GK Question

Interesting GK Question : ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?

Interesting GK Question: प्यारे दोस्तों आजकल, इंटरनेट पर इंटरेस्टिंग जीके क्‍वेश्‍चन (Interesting GK Question) और पजल (Puzzle) काफ़ी वायरल हो रहा हैं। कई Competitive Exam में भी Interesting GK Question से संबंधित जानकारियां होना जरूरी है।

वैसे IAS Interview Questions में इस प्रकार के प्रश्न होते है। जिसे पढ़ने के बाद जानने की उत्सुकता बनी रहती है। और यह प्रश्न इस प्रकार के होते हैं इसके विषय में हम बहुत कम ही जानते हैं। ‌ इस प्रकार के प्रश्न मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन के लिए भी काफी उपयोगी होते हैं।

ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?

Q. गुप्त साम्राज्य की स्थापना कहाँ हुई थी ?
Ans ➺ कौशाम्बी में

Qपांड्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ?
Ans ➺ मदुरै

Q.भारतीय इतिहास स्वर्ण युग किस वंश को कहा जाता है ?
Ans ➺ गुप्त वंश को

Q.कुमारगुप्त प्रथम का दूसरा नाम क्या था ?
Ans ➺ महेन्द्रादित्य

Q.घटोत्कच का उत्तराधिकारी कौन बना ?
Ans ➺ चन्द्रगुप्त I

Q.चावल के साक्ष्य हमें कहां से प्राप्त हुए हैं ?
Ans ➺ रंगपुर एवं लोथल से

Q.संघ लोक सेवा आयोग का व्यय किस पर आधारित है ?
Ans ➺ भारत की संचित निधि

Q.भारत के पहले और एकमात्र रेलवे विश्वविद्यालय का नाम क्या है ?
Ans ➺ राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान

Q. वह एंजाइम जो वसा अम्ल तथा ग्लिसरॉल में बदला जाता है ?
Ans ➺ लाइपेज

Q. वर्धन वंश की राजधानी कहाँ थी ?
Ans ➺ थानेश्वर

Q. चन्द्रगुप्त प्रथम ने किससे शादी किया था ?
Ans ➺ कुमार देवी से

Q चाक का आविष्कार किस काल में हुआ था ?
Ans ➺ नवपाषाण काल में

Q.भारत का नेपोलियन किस राजा को कहा जाता है ?
Ans ➺ समुद्रगुप्त को

Q. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ?
Ans ➺ देवगिरि

Q. ऋग्वेद किस युग में लिखा गया ?
Ans ➺ लौह युग

Q. कुमार देवी कहाँ की राजकुमारी थी ?
Ans ➺ लिच्छवी की ( बिहार )

Q. ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?

Ans ➺ श.राब

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here