नमस्कार दोस्तों newsviralsk.com पोर्टल में बहुत-बहुत स्वागत है . दोस्तों आज मैं आप लोगों के बीच अपने D.El.Ed एग्जाम के विषय में कुछ बताना चाहता हूं। मैं सुशीला रेस्टोरेंट फुलवारीशरीफ (पटना)में अभी ठहरा हूं , जो महावीर कैंसर रिसर्च सेंटर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, तथा एग्जाम सेंटर उच्च विद्यालय फुलवारी शरीफ है जो कि रेस्टोरेंट से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
महावीर कैंसर रिसर्च सेंटर– फुलबारीशरीफ, पटना |
दोस्तों कल 27/10/2018 को मैं शिक्षा का परिपेक्ष और बाल विकास व मनोविज्ञान के एग्जाम में शरीक हुआ। आज परीक्षा नही है और फिर सोमवार को हम लोग दो सिटिंग में परीक्षा देने के लिए बैठेंगे । ट्रेनिंग एग्जाम संपन्न कर कर 03/11/2018 को अपने घर पहुंचेंगे ।
इस बीच में आप लोगों से यूट्यूब चैनल से भी बिछड़ा हुआ हूं और ना ही वेबसाइट पर ही कुछ पोस्ट कर पा रहा हूं ।
|
इसके लिए आप पाठकगण से क्षमा चाहता हूँ। दोस्तों मैं 3 नवंबर तक परीक्षा में बाधित होने के कारण website पर कार्य नहीं कर पा रहा हूं आप से संपर्क टूटने से मुझे काफी खेद है।
मैं इसकी भरपाई कैसे करूं किंतु मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि एग्जाम के बाद मैं आप लोगों के सेवा में हाजिर हो रह हूँ।
प्यारे दोस्तों मैं फुलबारीशरीफ के कुछ तस्वीर आप लोगों के साथ भी शेयर करूंगा आप पोस्ट को जरूर पढ़ें और लाभ उठाएं दोस्तों यदि आप बिहार से हैं और कभी भी आपको फुलवारीशरीफ आना हो तो हमारी यह पोस्ट याद आएगें।
धन्यवाद
सतीश
इमेल- [email protected]
युट्युब चैनल का लिंक निचे है अाप हमारे चैनल को एक बार जरुर विजिट करे।
YouTube