Home current affairs करेंट अफेयर्स 13 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective

करेंट अफेयर्स 13 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective

1492
0
SHARE

करेंट अफेयर्स 13 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective :  If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com

करेंट अफेयर्स 13 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective

1. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की स्थापना दिवस कब मनाई गई? – – 12 अक्टूबर को

??NHRC??
✍️NHRC — National Human Rights Commission of India (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग)
?स्थापना — 10 अक्टूबर 1993
?मुख्यालय — नई दिल्ली, भारत
?अध्यक्ष — न्यायमूर्ति एच एल दत्तू
?महासचिव — बिंबधर प्रधान

2. केकड़े की एक नई प्रजाति “Abortelphusa Namdaphaensis” कहां पाई गई है? – – नमदफा टाइगर रिजर्व, अरुणाचल प्रदेश

♦️अरुणाचल प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य♦️
?राजधानी — ईटानगर
?गठन — 20 फरवरी 1987
?मुख्यमंत्री — पेमा खांडु
?राज्यपाल — B D मिश्रा
?उच्च न्यायालय — गुवाहाटी उच्च न्यायालय, ईटानगर खण्डपीठ
?मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस अजय लांबा
लोक सभा — 2, राज्य सभा — 1, विधान सभा — 60

3. विश्व की सबसे मूल्यवान IT कंपनी कौन बन गयी हैं? – – TCS

??TCS??
✍️TCS — Tata Consultancy Services
?स्थापना — 1968
?मुख्यालय — मुंबई, महाराष्ट्र
?चेयरमैन — नटराजन चन्द्रशेखरन
?MD & CEO — राजेश गोपीनाथन

4. “जश्न-ए-दाल” नाम से “तीन दिवसीय जल खेल उत्सव” का आयोजन किसने किया है? – – जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने

5. “मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना” को किस राज्य के मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया है? – – उत्तराखंड

?उत्तराखंड से संबंधित मुख्य तथ्य?
▪️राजधानी — देहरादून
▪️स्थापना — 9 नवंबर 2000
▪️मुख्यमंत्री — त्रिवेन्द्र सिंह रावत
▪️राज्यपाल — बेबी रानी मौर्य
▪️उच्च न्यायालय — उत्तराखंड उच्च न्यायालय
लोक सभा — 5, राज्य सभा — 3, विधान सभा — 71

6. “FAF 2020″ में “सर्वश्रेष्ठ जहाज” का पुरस्कार के विजेता कौन बने? – – INS सह्याद्रि (कैपिटल जहाज) और INS कोरा (रणपोत जहाज)

?FAF — Fleet Award Function

7. एयरफोर्स डे पर किस पहली महिला को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया है? – – मिंटी अग्रवाल

8. “विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग” ने वर्ग 9 से 12 तक की छात्रा (ल़डकियों) को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियंत्रण और गणित (STEM) सीखने को बढ़ावा देने के लिए कौन सा प्रोग्राम लॉन्च किया है? – – विज्ञान ज्योति

9. नीदरलैंड में भारत के नए राजदूत कौन बने हैं? – – प्रदीप कुमार रावत

10. “वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड” के CMD कौन बने हैं? – – मनोज कुमार

11. WEF की वार्षिक बैठक 2021 में कहां आयोजित की जाएगी? – – स्वीटजरलैंड

??WEF ??
✍️WEF — World Economic Forum (विश्व आर्थिक मंच)
▪️स्थापना — 1971
▪️मुख्यालय — कोलोग्नी (Cologny), स्विट्ज़रलैंड
▪️CEO — क्लॉस एम श्वाब (Klaus Schwab)

12. उच्च शिक्षा में इ लर्निंग के लिए किस राज्य सरकार ने DISHTAVO YouTube चैनल शुरू किया है? – – गोवा

?गोवा से संबंधित मुख्य तथ्य?
?राजधानी — पणजी
?स्थापना — 30 मई 1987
?मुख्यमंत्री – प्रमोद सावंत
?राज्यपाल — भगत सिंह कोश्यारीवास (अतिरिक्त प्रभार)
?उच्च न्यायालय — बॉम्बे उच्च न्यायालय, पणजी खण्ड पीठ
?मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस दीपांकर दत्ता
लोक सभा — 2, राज्य सभा — 1, विधान सभा — 40

13. ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग करने के लिए IRCTC के साथ किसने साझेदारी किया है? – – अमेजॉन इंडिया

??IRCTC ??
✍️IRCTC — Indian Railway Catering and Tourism Corporation
?मुख्यालय — नई दिल्ली, भारत
?स्थापना — 27 सितंबर 1999
?चेयरमैन & MD — महेंद्र प्रताप

14. 12000 छात्रों को कोडिंग में प्रशिक्षित करने के लिए हिंदुस्तान टाइम्स के साथ किस राज्य सरकार ने साझेदारी किया है? – – दिल्ली

15. NHRC का महासचिव किसे नियुक्त किया गया है? – – बिंबधर प्रधान

16. “फिनिक्स सेटलमेंट” को राष्ट्रीय धरोहर स्थल के रूप मे किस देश ने घोषित किया है? – – दक्षिण अफ्रीका

Current Affairs 13 October 2020

Daily current affairs in Hindi
Daily current affairs in Hindi

डेली करंट अफेयर्स  —- इसे भी पढ़ें

[table id=10 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

[table id=23 /]

Current Affairs in Hindi Today 

[table id=12 /]

इसे भी पढ़ें

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here