Home समाचार Billo Rani Maithili Version : ‘बिल्लो रानी’ गाने का मैथिली वर्जन गाकर...

Billo Rani Maithili Version : ‘बिल्लो रानी’ गाने का मैथिली वर्जन गाकर मैथिली ठाकुर ने सबको चौंका दिया

854
0
SHARE

Billo Rani Maithili Version : ‘बिल्लो रानी’ गाने का मैथिली वर्जन गाकर मैथिली ठाकुर ने सबको चौंका दिया

Billo Rani Maithili Version : बचपन से ही मैथिली ठाकुर गीत गाती है। उनका आवाज काफी प्यारा है। वह कम उम्र में ही मैथिली, भोजपुरी, अवधि के अलावे अन्य क्षत्रियों की गीतों को गाकर एक अलग पहचान बना चुकी है।

इस समय मैथिली ठाकुर द्वारा गाया गया ‘बिल्लो रानी’ गाने का मैथिली वर्जन काफी वायरल हो रहा है।  इस गाने को काफी शेयर कर रहे हैं साथ ही प्रशंसक काफी उत्साहवर्धन कर रहे हैं।

बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी है। इनके गाना सुनने के लिए लोग आतुर रहते हैं। ‌ यूट्यूब पर भी वह अपना गाना अपलोड करती है इनके सब्सक्राइबर काफी अधिक है जो इन्हें काफी पसंद करते हैं।

Maithili Thakur biography in Hindi

संगीत के छेत्र में मैथिली ठाकुर बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है, सोशल मीडिया पर इन दिनों मैथिली ठाकुर द्वारा गाया गया बिल्लो रानी’ गाने का मैथिली वर्जन काफी वायरल हो रहा है।

मैथिली ठाकुर की आवाज ऐसी मीठी है, मां सरस्वती खुद ही स्वर लहरी बिखेर रही है। बिल्लो रानी’ गाने का मैथिली वर्जन स्टेज पर सुनने के बाद दर्शक काफी आश्चर्यचकित होने लगते हैं। वाह क्या गाया है…

इस गीत को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। गाने को 1000000 से भी अधिक बार देखा जा चुका है। लोग काफी शेयर भी कर रहे हैं।

कमेंट में एक्यूजर लिखते हैं कि मैथिली ठाकुर ने इस गीत को मैथिली में गाकर और भी कमाल कर दिया।

Maithili Thakur biography in Hindi
Maithili Thakur biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here