Home Bihar Board latest news Bihar STET Result 2023 Direct Link | STET रिजल्ट देखने का आसान...

Bihar STET Result 2023 Direct Link | STET रिजल्ट देखने का आसान तरीका

670
0
SHARE
Bihar STET Result 2023 Direct Link
Bihar STET Result 2023 Direct Link

Bihar STET Result 2023 Direct Link | STET रिजल्ट देखने का आसान तरीका

बिहार बोर्ड द्वारा STET रिजल्ट bsebstet.com पर घोषित कर दिया गया है। आपको बता दे कि बिहार STET परीक्षा में इस बार 4 लाख 28 हजार 387 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें तीन लाख 726 पास किये।

अभ्यर्थी आवेदन नंबर, रोल नंबर तथा जन्मतिथि का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट में सिर्फ क्वालीफाई और नॉन क्वालिफाइड अभी दिखाया जा रहा है।

STET परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की प्रतिशत 79% है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि प्रत्येक वर्ष दो बार STET परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अब हम आपको विषय वार पास करने वाले अभ्यर्थियों के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं।

 पेपर 1

हिंदी विषय में परीक्षा में शामिल होने वाले कुल परीक्षार्थी 23418 जिसमें से 20712 यानी 88.44% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

विज्ञान विषय में शामिल होने वाले कुल परीक्षार्थी 31871 जिसमें से 26764 अभ्यर्थी पास किया।

सामाजिक विज्ञान में शामिल होने वाले कुल परीक्षार्थी 74354 जिसमें से 62696 अभ्यर्थी पास हुए।

अंग्रेजी विषय में शामिल होने वाले कुल परीक्षार्थी 14461 जिसमें से 13146 अभ्यर्थी पास किया।

गणित विषय परीक्षा में शामिल होने वाले कल परीक्षार्थी 59367 जिसमें से 52447 अभ्यर्थी पास किया।

पेपर 2

हिंदी – परीक्षा में 15252 में से 11936 अभ्यर्थी पास हुए

इतिहास 18836 में से 15077 पास हुए।

केमिस्टी परीक्षा मे 4412 में से 2356 अभ्यर्थी पास

इंग्लिश – परीक्षा में 6788 में से 4894 अभ्यर्थी पास

कंप्यूटर साइंस – 19817 में से 10180 पास हुए

मैथ्स परीक्षा में 7772 में से 4448 अभ्यर्थी अभ्यर्थी पास

फिजिक्स परीक्षा में 5068 में से 3271 पास हुए

पॉलिटिकल साइंस 9063 में से 8507 पास हुए

सोशोलॉजी में 4520 में से 3742 पास हुए

इकोनॉमिक्स – 6408 में से 5794 पास हुए

पासिंग मार्क्स प्रतिशत में

>>>सामान्य 50 फीसदी

>>>पिछड़ा वर्ग 45.5 फीसदी अत्यंत पिछड़ा वर्ग 42.5 फीसदी दिव्यांग 40 फीसदी महिला 40 फीसदी –

>>>एससी, एसटी 40 फीसदी


एसटीईटी रिजल्ट -बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2023 देखने का तरीका

>>आपको सबसे पहले bsebstet.com पर जाना होगा

>>होम पेज पर आपको Result के लिंक पर क्लिक करना है

>> इसके बाद BSEB STET Result से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।

>>- रोल नंबर समेत अन्य डिटेल्स दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करना है

>> आपका रिजल्ट व स्कोर कार्ड सामने आ जाएगा।

आप हमारे वॉट्सऐप चैनल फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp channel

Bihar STET Result 2023 Direct Link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here