Home समाचार Bihar Board 12th Exam 2021 इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित नोटिस जारी, क्या...

Bihar Board 12th Exam 2021 इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित नोटिस जारी, क्या है परीक्षा पैटर्न से जुड़े सभी दिशा-निर्देश

948
0
SHARE

Bihar Board 12th Exam 2021 इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 से संबंधित नोटिस जारी कर दिया है। परीक्षा पैटर्न से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों को नोटिस के बताया है।

इस वर्ष इंटर 12वी की परीक्षा 01 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 के बीच आयोजित होगी।

परीक्षा में शामिल होने वाले कुल छात्रों की संख्या — 1350233

छात्राओं की संख्या– 645540

छात्रों की संख्या —-7,03,693

परीक्षा केंद्रों की संख्या —1473

परीक्षा पैटर्न से जुड़े सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

1. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी जिलों में 04 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां के वल छात्राएं ही परीक्षा में भाग लेंगी । इन केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, वीक्षक और पुलिसकर्मी सभी महिलाएं होंगी।

2. इस बार बिहार बोर्ड सभी विषयों में प्रश्नपत्रों को हल करने के लिए 100 अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प देगें। यानी 100 अंकों में 50 अंक का ऑब्जेक्टिव प्रश्न हुआ करता था। इस बार 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्नो को हल करने के लिए कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिए जाएंगे।

3. यदि किसी छात्र का प्रवेश पत्र में फोटो सही से नहीं दिख रहा है तो उन्हें एक अतिरिक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड लाना आवश्यक होगा।

4. BSEB Exam 2021 नाम से वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। ताकि परीक्षा से जुड़ी सूचनाएं जिलों में एक साथ और त्वरित गति से पहुंचे।

5. बिहार बोर्ड 500 छात्रों पर एक वीडियोग्राफर तथा सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटवी लगाने के निर्देश दिया।

6. परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक छात्र प्रवेश ले सकता हैं। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी।

7. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे चलेगी। छात्रों से OMR उत्तर पत्रक 11 : 00 बजे लिया जाएगा। दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 01:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी।

Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in

 

बिहार बोर्ड  इंटर परीक्षा 2021 की डेटशीट ( Bihar Board Inter Exam Datesheet 2021)

इसे भी पढ़ें: —

? Bihar ITI Enrance Exam GK  Science Question & Online Test — CLICK Here

? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here

? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट  के लिए —CLICK Here

 

Thanks

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here