Home समाचार Bihar Board Exam 2021 जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति...

Bihar Board Exam 2021 जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं

780
0
SHARE

Bihar Board Exam 2021 जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं :  Bihar School Examination Board मंगलवार को सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दिया है। Guidelines के मुताबिक परीक्षा भवन में जूता- मोजा पहनकर आना सक्त मना है।

कोविड-19 महामारी संक्रमण Coronavirus के बचाव को ध्यान में रखते हुए उचित दूरी रखी जाएगी।
ऐसा बताया जा रहा है कि प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक के अनुपात में वीक्षक रहेंगे।

एडमिट कार्ड गुम हो जाए तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं

गाइडलाइन में यह भी बताया गया है- यदि मैट्रिक या इंटर परीक्षा में कोई परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड लाना भूल गया या फिर कहीं पर गुम हो गया, तो वह आसानी से परीक्षा दे सकते हैं। उनके पास पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड होना आवश्यक है।
उत्तरपुस्तिका में परीक्षार्थियों का फोटो रहेगा इससे परीक्षार्थियों को आसानी पहचाना जा सकता है।

उत्तर पुस्तिका में कुल पृष्ठों की संख्या

? गणित एवं उच्च गणित ( मैट्रिक ) के उत्तरपुस्तिक में कुल 24 पृष्ठ रहेगी, जिसमें पृष्ठ 23 पर ग्राफ पेपर रहेगा।

?अन्य सभी विषयों के लिए 20 पृष्ठों की उत्तरपुस्तिका रहेगी



इसे भी पढ़ें: —

? Bihar ITI Enrance Exam GK  Science Question & Online Test — CLICK Here

? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here

? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट  के लिए —CLICK Here

Subscribe Now पर क्लिक करके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं ??


धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here