Bageshwar Dham Sarkar Comedy Video : बिना टिकट ट्रेन में पकड़े गए गुरुजी, TTE उल्टे दिया ₹1100
नमस्कार एजुकेशनल पोर्टल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विषय में कुछ खास बताने वाले हैं। हम नीचे वीडियो भी शेयर कर रहे हैं उसे जरूर देखें आखिर उसने क्या कहा…
आर्टिकल का टाइटल पढ़कर समझ गए होंगे कि यह कितना खास है? एक बार गुरुजी बिना टिकट के ट्रेन में पकड़े गए और वो भी AC वाले डब्बे में..
पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिना टिकट यात्रा करना नहीं चाहते थे किंतु उसके साथ ऐसा घटना हुआ जिसके कारण उन्हें बिना टिकट यात्रा करना पड़ा।
उनके पास उस समय एक नोकिया का मोबाइल हुआ करता था और जेब में कुछ पैसे थे चोर पैसे निकाल लिया और मोबाइल भी चोरी हो गया।
गुरुजी के पास पैसे नहीं थे अब वह क्या करेंगे और इस परिस्थिति में उन्हें ट्रेन से यात्रा करना था। बचपन से ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी की भक्ति करते थे।
उस स्थिति में उसे प्रेरणा मिला और फिर वह ऐसी वाले डिब्बे में जाकर खड़ा हो गए। एक भी सीट खाली नहीं और जब TTE आए और फिर उनसे टिकट मांगने लगे।
शास्त्री जी उस TTE के बारे में बहुत कुछ बताए
उन्होंने उस समय TTE की समस्याओं का समाधान के लिए आश्वासन भी दिए।
TTE बैठने के लिए गुरुदेव को सीट भी दिए फिर जाते समय उन्हें दक्षिणा भी दिया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान जी का चमत्कार दिखाकर उस व्यक्ति को काफी प्रभावित कर दिए।
उस व्यक्ति का मनोकामना भी पूर्ण हुआ। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्या बताया नीचे दिए गए वीडियो देख सकते हैं।
Bageshwar Dham Sarkar Comedy Video : उल्टे मिला ₹1100
Bageshwar Dham Sarkar Comedy Video : बिना टिकट ट्रेन में पकड़े गए गुरुजी, TTE उल्टे दिया ₹1100

इसे भी पढ़ें

Read More– अनिरुद्ध आचार्य के अनमोल वचन, सुविचार | Aniruddhacharya Quotes In Hindi

Read More– धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनमोल वचन | बागेश्वर धाम सरकार कौन है?

Read More– जया किशोरी की अनमोल वचन, खुशी-सफलता-पैसे से भर जाएगी जिंदगी!