Home समाचार Airtel के 250 रुपये से कम कीमत का प्लान, जानें

Airtel के 250 रुपये से कम कीमत का प्लान, जानें

621
1
SHARE
Airtel best recharge plan
Airtel best recharge plan

Airtel के 250 रुपये से कम कीमत का प्लान, जानें: Airtel दूसरी सबसे बड़ी सर्विस प्रोवाइडर भारतीय टेलीकॉम कंपनी है। मांगे रिचार्ज प्लान होने के बावजूद भी ग्राहक इनके नेटवर्क को ही चुनते हैं।

दोस्तों, आज के लेख में हम आपके साथ एयरटेल के ₹250 से कम कीमत वाले पांच रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

एयरटेल रिचार्ज प्लान 99 रूपए

Airtel की सबसे कम कीमत वाले प्लान जो कि ₹99 की है। इस प्लान में ग्राहकों 99 रुपये का टॉकटाइम जिसकी वैधता 28 दिन की साथ में 200 एमबी डाटा दी जाती है। एक बात आपको बता दें टॉकटाइम में कंपनी 1 पैसा प्रति सेकेंड ग्राहक से वसूलती है।

>>कीमत–99 रूपए
>>वैधता– 28 दिन
>>टॉकटाइम– 99 रूपए
>>200 एमबी डाटा

एयरटेल रिचार्ज प्लान 155 रूपए

दोस्तों, अब हम एयरटेल के अगले प्लान के विषय में जानते हैं। इसकी कीमत ₹155 है, इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 1GB डाटा, 300 एमएसएम और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इस प्लान की वैधता 24 दिन की होती है।

>>कीमत–155 रूपए
>>वैधता– 24 दिन
>>300 एमएसएम
>>1 जीबी डाटा
>>अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

एयरटेल रिचार्ज प्लान 179 रूपए

अब हम एयरटेल के तीसरे प्लान के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं। प्लान की कीमत ₹179 है। इसके अंतर्गत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डाटा तथा 300 एसएमएस की सुविधा दी जाती है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की होती है।

>>कीमत–179 रूपए
>>वैधता– 28 दिन
>>300 एमएसएम
>>2 जीबी डाटा
>>अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

एयरटेल रिचार्ज प्लान 209 रूपए

अब हम एयरटेल के चौथे प्लान के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं। प्लान की कीमत ₹209 है। इसके अंतर्गत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1 GB डाटा तथा प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है। इस प्लान की वैधता 21 दिन की होती है।

>>कीमत–209 रूपए
>>वैधता– 21 दिन
>> प्रतिदिन 100 एमएसएम
>>प्रतिदिन 1 जीबी डाटा
>>अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

एयरटेल रिचार्ज प्लान 239 रूपए

अब हम एयरटेल के पांचवें प्लान के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं। प्लान की कीमत ₹239 है। इसके अंतर्गत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1 GB डाटा तथा प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है। इस प्लान की वैधता 24 दिन की होती है।

>>कीमत–239 रूपए
>>वैधता– 24 दिन
>> प्रतिदिन 100 एमएसएम
>>प्रतिदिन 1 जीबी डाटा
>>अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग


Airtel best plan viral News
Airtel best plan viral News

टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।

Read more button newsviralsk


Disclaimer newsviralsk image

 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here