Home Jobs Bihar Police Constable Online Application Direct Link : Notification बंपर भर्ती...

Bihar Police Constable Online Application Direct Link : Notification बंपर भर्ती बिहार पुलिस

1109
0
SHARE
Bihar Police Constable Online Application
Bihar Police Constable Online Application

Bihar Police Constable Vacancy Notification: बंपर भर्ती बिहार पुलिस

Bihar Police Constable Vacancy Notification: एजुकेशनल  पोर्टल newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों बिहार पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।
बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी बिहार पुलिस में भर्ती लेना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार बिहार पुलिस भर्ती के माध्यम से 365 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थियों से आग्रह है कि अधिक जानकारी हेतु नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।
अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, फिजिकल एक्जाम तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा

Bihar Police Constable के लिए योग्यता

इस भर्ती प्रक्रिया में पुरुष, महिला तथा थर्ड जेंडर भी आवेदन कर सकेंगे। इसके अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं पास होना आवश्यक है।

बिहार मदरसा बोर्ड से  उत्तीर्ण अभ्यार्थी तथा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्त शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अग्रेजी सहित)   भी आवेदन कर सकेंगे।

Bihar Police Constable  उम्र सीमा

>> सामान्य वर्ग  महिला और पुरुषों — कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 साल

>> OBC   पुरुष—कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 साल

>> महिला — कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 साल

>> आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

Bihar Police Constable Application Fee

>> General / OBC / Other State —Rs.450/-

>>SC / ST ––Rs.112/-

पेमेंट आप डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ ई चालान / एसबीआई चालान द्वारा कर सकते हैं।

Bihar Police Constable चयन प्रक्रिया

इस पद पर चयन हेतु सबसे पहले अभ्यर्थियों के लिए  100 अंकों का लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगा इसमें अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।  प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक निर्धारित किया जाएगा।

Bihar Police Constable महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन  प्रारंभ की तिथि –19-December-2021

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि –18-January-2022

आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि —18-January-2022

Bihar Police Constable Category Wise Post Distribution

दोस्तों यदि कैटेगरी वाइज पोस्टों की बात किया जाए तो General के लिए 126 पोस्ट, EWS 29 पोस्ट, BC 21 पोस्ट, EBC 82 Post, BC ( महीला) 13 Post, SC के लिए 88 Post, ST के लिए 06 पोस्ट

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर डाउनलोड कर ले।  लिंक दिया गया है ? Click Here

Bihar Police Constable Online Application
Bihar Police Constable Online Application

Bihar Police Constable Online Application Direct Link ?Click here

नोटिफिकेशन ?Click here

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here