Home समाचार Bihar Board Admission 2021: 11वीं में नामांकन के लिए 19 जून से...

Bihar Board Admission 2021: 11वीं में नामांकन के लिए 19 जून से आवेदन, जाने Stap by Stap

1105
0
SHARE
Bihar Board Admission
Bihar Board Admission

Bihar Board Admission 2021: (11वीं में नामांकन के लिए 19 जून से आवेदन, जाने Stap by Stap) बिहार बोर्ड ने 11वीं में नामांकन के लिए common prospectus पहले ही जारी कर दिया है, आप इसे आसानी से डाउनलोड कर Admission की संपूर्ण प्रक्रिया जान सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो रही है, छात्र आवेदन 28 जून 2021 तक कर पाएंगे।

Bihar Board Admission 2021

छात्र OFSS की वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।

छात्रों से आग्रह कि पोर्टल पर पिछले साल का कटऑफ देख कर इसके अनुसार फॉर्म में विकल्प दर्ज करें।

आवेदन से पहले जरूरत कागजात

1.रोल नंबर
2.जन्मतिथि
3.मार्कशीट (इंटरनेट)
4.पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
5.मोबाइल नंबर
6.ईमेल आईडी

बिहार में इंटरमीडिएट एडमिशन 2021 के लिए आवेदन step by step

– OFSS की वेबसाइट ofssbihar.in पर जाएंगे

– होम पेज पर “Common Application Form” लिंक पर क्लिक करना है

– अब रोल नंबर, साल और जन्मतिथि जैसी सभी जानकारियां भरना है।

– इसके बाद पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो अपलोड करना है

– अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करना है

-अब 300 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना है

– फिर जिला चुनकर, Submit बटन पर क्लिक करना है।

– इसके बाद कॉलेज का नाम सेलेक्ट कर, Submit करना है

– अब Submit किए गए आवेदन फॉर्म का print out निकाल लेना है।

Bihar Board Admission
Bihar Board Admission

यह छोटी सी जानकारियां कैसी लगी मुझे comment कर‌ जरूर बताएं, और इस पोस्ट को अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here