Home समाचार IPL 2021 की पहली 50 कोहली ने की बेटी को समर्पित: विराट...

IPL 2021 की पहली 50 कोहली ने की बेटी को समर्पित: विराट कोहली ने RR के खिलाफ खेली 72 रन की पारी

960
1
SHARE
ipl 2021 kohali ke 50 beti ke naam
ipl 2021 kohali ke 50 beti ke naam

IPL 2021 की पहली 50 कोहली ने की बेटी को समर्पित: विराट कोहली ने RR के खिलाफ खेली 72 रन की पारी; IPL में 6000 रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने . IPL 2021 के 16वें मैच में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) ने RR (राजस्थान रॉयल्स) को 10 विकेट से हराया।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए। इसके जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 181 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

कप्तान विराट कोहली ने इस सीजन (2021) की पहली हाफ सेंचुरी (50) लगाई। वे इस मैच में 47 गेंद में 72 रन बनाकर नाबाद रहे।

उन्होंने 50 पूरा करने के बाद अनूठे अंदाज में जश्न मनाया और ये पारी अपनी बेटी वामिका को समर्पित की। IPL ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो शेयर किया है, इसमें वे हाफ सेंचुरी के बाद डग आउट और स्टेडियम में बैठे फैन्स की ओर अपना बल्ला दिखाकर सीजन की पहली हाफ सेंचुरी को बेटी के नाम किया।

IPL में विराट कोहली ने 6000 रन पूरे किए

विराट कोहली ने इस IPL में अपने 6000 रन पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने लीग में 40वीं अर्ध शतक भी लगाई। 51 रन बनाते ही विराट कोहली ऐसा करने वाले लीग के पहले बल्लेबाज बन गए, उन्होंने 196 मैच में 6021 रन बनाए हैं।

RCB IPL 2021 की पॉइंट टेबल में 8 अंक के साथ सबसे उपर है। इस सीजन में वह इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अब तक खेले गए सभी मैच जीते। बेंगलुरु (RCB) ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI), दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुरुवार को हुए चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराया ।

ipl 2021 kohali ke 50 beti ke naam
ipl 2021 kohali ke 50 beti ke naam

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here