Home Gk Gs RRB Question Bank 1999-2020 ( PART- 007) | Railway परीक्षा GK-GS

RRB Question Bank 1999-2020 ( PART- 007) | Railway परीक्षा GK-GS

1051
2
SHARE
RRB Question Bank 1999-2020 Railway  GK GS
RRB Question Bank 1999-2020 Railway  GK GS

RRB Question Bank 1999-2020 (PART- 007) | Railway परीक्षा GK GS यदि आप इंटरनेट पर सर्च करते हैं CET,  rrb ntpc question Bank, RRB Question bank in hindi, rrb question bank pdf तो आप सही जगह पर आए हैं. यहां Railway परीक्षाओं से संबंधित प्रश्न हम शेयर करते रहते हैं।

इस पोस्ट को अधिक से अधिक दोस्तों के बीच में शेयर करें और पोस्ट से संबंधित और भी लिंक आपको नीचे मिल जाएंगे।

RRB Question Bank 1999-2020 In Hindi

 

◾भारतीय रेलवे ‘डीजल इंजन का निर्माण’ कहां करता है? — वाराणसी

◾’रॉलेट एक्ट अधिनियम’ कब पारित किया गया था? — 1919

◾सबसे कम ‘तरंग लंबाई’ वाली किरणें कौन सी है? — गामा किरणें

◾गांधीवादी अर्थव्यवस्था किस सिद्धांत पर आधारित है? — ग्रामीण सहकारिता

◾’प्रशांत महासागर का चौराहा’ के नाम से किसे जाना जाता है? — हवाई द्वीप को

◾भारत में सर्वाधिक हीरा किस राज्य में पाया जाता है? — मध्य प्रदेश

◾भारत में सर्वाधिक ‘पंपसेट एवं नलकूप’ किस राज्य में है? — तमिलनाडु

◾हैजा रोग किसके कारण से होता है? — जीवाणु

◾प्रथम परमाणु बम कहां पर विस्फोट किया गया था? — हिरोशिमा

◾इतिहास में ‘जहीरूद्दीन मुहम्मद’ के नाम से किसे जाना जाता है? — बाबर को

◾शिवाजी के वंशजों के बाद मराठा सत्ता किसके हाथ में आई? — पेशवा

◾टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाला प्रथम गेंदबाज कौन है? — जिम लेकर

◾मानव द्वारा उपयोग किया गया पहला धातु कौन है? — तांबा

◾नाचने वाली लड़की की मूर्ति कहां से प्राप्त हुई है? — मोहनजोदड़ो

◾भारत गोल्ड माइन्स लिमिटेड कहां स्थित है? — कोलार

◾अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार पहली बार कब दिया गया? — 1969

◾संयुक्त राष्ट्र की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी? — विजया लक्ष्मी पंडित

◾उत्तराखंड का प्रसिद्ध तीर्थ मंदिर ‘बद्रीनाथ’ किस नदी के किनारे स्थित है? — अलकनंदा

◾प्रथम क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था? — वेस्टइंडीज

◾पानीपत की तीसरी लड़ाई किसके बीच हुई थी? — मराठा और अहमद शाह अब्दाली

◾’घाना पक्षी विहार’ किस राज्य में स्थित है? — राजस्थान

◾वाशिंग सोडा (धोने का सोडा) का रासायनिक नाम क्या है? — सोडियम कार्बोनेट

◾डेविस कप का संबंध किस खेल से है? — लॉन टेनिस

◾तूतिया का व्यापारिक नाम क्या है? — कॉपर सल्फेट

◾एक सामान्य तारा का जीवनकाल कितना माना जाता है? — 10 बिलियन वर्ष

◾फलों को कृत्रिम विधि से पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है? — एथिलीन गैस

◾डायनामाइट में मुख्य रूप से क्या होता है? — नाइट्रोग्लिसरीन

◾पानी में लोहे की छड़ किस कारण मुड़ी हुई प्रतीत होती है? — प्रकाश के अपवर्तन

◾दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है? — सिनेमा

◾सदाबहार वन किस क्षेत्र में पाए जाते हैं? — हिमालय क्षेत्र

◾दशमलव पद्धति के अविष्कारक कौन थे? — आर्यभट्ट

◾भारत में सबसे पहला रेडियो प्रसारण कब हुआ था? — 1927

◾दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है? — लोकसभा अध्यक्ष

◾नोबेल पुरस्कार कुल कितने क्षेत्रों में दिया जाता है? — 6

◾मधुबनी पेंटिंग का संबंध किस राज्य से है? — बिहार

◾एक खींचे गए रबड़ बैंड में कौन सी ऊर्जा निहित होती है? — स्थितिज ऊर्जा

 

<<<-PREVIOUSS       ©        NEXT ->>>

इसे भी पढ़ें: —

? Bihar ITI Enrance Exam GK  Science Question & Online Test CLICK Here

? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here

? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट  के लिए —CLICK Here


Subscribe Now पर क्लिक करके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं ??



 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here