RRB Question Bank 1999-2020 (PART- 001) | Railway परीक्षा GK GS : यदि आप इंटरनेट पर सर्च करते हैं rrb ntpc question bank, rrb question bank in hindi, rrb question bank pdf तो आप सही जगह पर आए हैं. यहां Railway परीक्षाओं से संबंधित प्रश्न हम शेयर करते रहते हैं।
इस पोस्ट को अधिक से अधिक दोस्तों के बीच में शेयर करें और पोस्ट से संबंधित और भी लिंक आपको नीचे मिल जाएंगे।
RRB Question Bank 1999-2020 In Hindi
▪️खालसा पंथ के संस्थापक कौन थे? — गुरु गोविंद सिंह
▪️इंद्रधनुष के मध्य में कौन सा रंग होता है? — हरा
▪️”Y2K समस्या” किससे संबंधित है? — कंप्यूटर
▪️संसार का सबसे बड़ा द्वीप समूह कौन है? — इंडोनेशिया
▪️”एशिया का नोबेल पुरस्कार” किसे कहा जाता है? — रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
▪️स्वर्ण मंदिर किस धर्म से संबंधित है? — सिख धर्म
▪️भारत में योजना आयोग की स्थापना कब हुई? — 15 मार्च 1950
▪️टाइफाइड बीमारी किसके कारण होता है? — जीवाणु
▪️सरस्वती सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता कौन है? — हरिवंश राय बच्चन
▪️लैंप की बत्ती में तेल किस क्रिया के कारण ऊपर चढ़ती है? — केशिकत्व क्रिया
▪️सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985 – 90) में किसे परिभाषित किया गया है? — गरीबी रेखा
▪️किस नदी को “दक्षिण गंगा” के नाम से जाना जाता है? — गोदावरी नदी
▪️नीलगिरी की पहाड़ियों पर किस प्रकार के वन पाए जाते हैं? — उष्णकटिबंधीय सदाबहार
▪️सबसे बड़ा कपास उत्पादक देश कौन है? — चीन
▪️लेड भंडारित बैटरियों में कौन सा अम्ल प्रयोग होता है? — सल्फ्यूरिक
▪️’साइलेंट वैली परियोजना’ किस राज्य से संबंधित है? — केरल
▪️किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है? — लाल
▪️आदि मानव ने सबसे पहले क्या सीखा था? — आग जलाना
▪️इंडिया हाउस कहां स्थित है? — ब्रिटेन
▪️गरीबी रेखा का मापन किस पर आधारित होता है? — कैलोरीय खपत
▪️एंजाइम मूलतः क्या होते हैं? — प्रोटीन
▪️जल सतह की अधिकतम गहराई ‘मेरियाना ट्रेंच (गर्त)’ किस महासागर में स्थित है? — प्रशांत महासागर
▪️महाराणा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी कहां थी? — लाहौर
▪️पुष्कर मेला कहां लगता है? — अजमेर, राजस्थान
▪️संगठन “CRY” किससे संबंधित है? — बहिष्कृत बच्चों के कल्याण से
▪️सूर्य की पराबैगनी किरण से पृथ्वी की रक्षा कौन करती है? — ओजोन
▪️सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियम का प्रतिपादन किसने किया था? — न्यूटन
▪️’इंसुलिन’ का निर्माण शरीर में कहां होता है? — अग्नाशय
▪️पुष्पों का अध्ययन क्या कहलाता है? — एन्थोलॉजी
▪️ग्रहों का सूर्य के चारों ओर घूमने का कारण क्या है? — गुरुत्वाकर्षण बल
▪️दक्षिण भारत को जीतने के लिए ‘मलिक काफूर’ को किसने भेजा था? — अलाउद्दीन खिलजी
▪️किस महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है? — ऑस्ट्रेलिया
▪️’डबल फॉल्ट’ शब्द का संबंध किस खेल से है? — टेनिस
▪️नासिक किस नदी के तट पर अवस्थित है? — गोदावरी नदी
▪️’राष्ट्रीय विकास परिषद’ की अध्यक्षता कौन करता है? — प्रधानमंत्री
<<< PREVIOUS ? NEXT >>>
इसे भी पढ़ें: —
? Bihar ITI Enrance Exam GK Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST—CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
Subscribe Now पर क्लिक करके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं ??
[…] <<< PREVIOUS 🌏 NEXT >>> […]