Home current affairs 11 December 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily...

11 December 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1474
0
SHARE

11 December 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs :  If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com

11 December 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1. विश्व मानव अधिकार दिवस कब मनाया गया है? – – 10 दिसंबर को

Theme — रिकवर बेटर-स्टैंड अप फॉर ह्यूमन राइट्स

▪️हवाई सुरक्षा दिवस – – 10 दिसंबर

2. “दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड 2020” किसे दिया गया है? – – अनंगशा विश्वास

3. नई संसद भवन की आधारशिला हाल ही में किसने रखी है? – – नरेंद्र मोदी

4. RBI ने कॉन्टैक्टलेस कार्ड का उपयोग करने पर लेनदेन की सीमा कितना रखा है? – – 5000 रुपया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
✍️RBI — Reserve Bank of India
▪️स्थापना —  1 अप्रैल 1935
▪️मुख्यालय — मुंबई, महाराष्ट्र
▪️गवर्नर — शक्तिकांत दास

5. “I mobile pay” के नाम से एक ऐप को किस बैंक ने लांच किया है? – – ICICI Bank

ICICI Bank
▪️स्थापना — 5 जनवरी 1994
▪️मुख्यालय — मुंबई, महाराष्ट्र
▪️अध्यक्ष — गिरिश चन्द्र चतुर्वेदी
▪️MD & CEO — संदीप बख्शी
▪️Tagline — हम है ना, ख्याल आपका

6. ‘नरेंद्र सिंह कपानी’ का हाल ही में निधन हो गया है वह किसके जनक थे? – – फाइबर ऑप्टिक्स

7. ‘जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) 2021’ में भारत को कौनसा स्थान मिला है? – – 10 वां

8. ‘विश्व आर्थिक मंच 2021’ की मेजबानी किस देश के द्वारा किया जाएगा? – – सिंगापुर

9. FICCI इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2020 में किस खिलाड़ी ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है? – – बजरंग पूनिया क्

✍️FICCI — Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ)
▪️मुख्यालय — नई दिल्ली, भारत
▪️स्थापना — 1927
▪️अध्यक्ष — संगीता रेड्डी
▪️उपाध्यक्ष — उदय शंकर
▪️CEO — पवन कुमार अग्रवाल

10. फॉर्च्यून द्वारा जारी ‘इंडिया – 500’ की सूची में शीर्ष स्थान पर कौन सी कंपनी रहा है? – – रिलायंस इंडस्ट्रीज

11. ‘यूरोपीय लीग’ में गोल करने वाली प्रथम महिला फुटबॉलर कौन बन गई है? – – बाला देवी

12. प्रजा फाउंडेशन द्वारा जारी शहरी शासन सूचकांक 2020 में पहला स्थान किस राज्य को मिला है? – – ओड़िशा

ओड़िशा से संबंधित मुख्य तथ्य
✍️ओड़िशा का पुराना नाम कलिंग है।
▪️राजधानी — भुवनेश्वर
▪️मुख्यमंत्री — नवीन पटनायक
▪️राज्यपाल — गणेशी लाल

?प्रमुख योजना / पहल / अभियान / उत्सव
=> “सुजल, ड्रिंक फ्रॉम टैप मिशन योजना,” नुआखाई उत्सव, मोजीवन पहल, मधुबाबु पेंशन योजना, ओड़िशा बाय रोड अभियान, स्लम अपग्रेडेशन प्रोग्राम, सबूज ओड़िशा पहल (वृक्षारोपण के लिए)
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> चिल्का वन्य जीव अभ्यारण्य, सिमलीपाल वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), सतकोसिया वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), गहिरमठ वन्य जीव अभ्यारण्य
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> सुमंगल वेब पोर्टल, Secha Samadhan (सेचा समाधान) मोबाइल ऐप,

✍️खारे पानी की सबसे बड़ी तटीय झील चिल्का झील ओड़िशा में है।


कल के प्रश्न का उत्तर
Q. NASA के इंजीनियर ‘कैंट रूबिंस’ ने ‘इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन’ में कौन सी फसल उगाई है?
Ans — मूली


आज का प्रश्न
Q. “लाइव रूम” के नाम से एक फीचर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने लॉन्च की है?


11 December 2020 Current Affairs in Hindi


इसे भी पढ़ें: —

? Bihar ITI Enrance Exam GK,  Science Question & Online Test — CLICK Here

? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here

? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST CLICK Here

? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट  के लिए —CLICK Here


डेली करंट अफेयर्स  —- इसे भी पढ़ें

[table id=10 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

[table id=23 /]

Current Affairs in Hindi Today 

[table id=12 /]


नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here