Home tech Tecno MegaBook T1 Specifications: Tecno द्वारा भारत में पेश नया लैपटॉप, 16GB...

Tecno MegaBook T1 Specifications: Tecno द्वारा भारत में पेश नया लैपटॉप, 16GB रैम, 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ,‌ संपूर्ण जानकारियां

698
0
SHARE
Tecno MegaBook T1 Specifications
Tecno MegaBook T1 Specifications

Tecno MegaBook T1 Specifications: Tecno द्वारा भारत में पेश नया लैपटॉप, 16GB रैम, 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ,‌ संपूर्ण जानकारियां

Tecno द्वारा भारत में नया लैपटॉप लॉन्च किया गया है। इस लैपटॉप में आपको कई आकर्षक फीचर्स मिलने वाले हैं। दोस्तों आपको बता दें कि इस लैपटॉप का डिस्पले 15.6 इंच फुल एचडी रिजर्वेशन का है।

आज हम आपको बताने वाले हैं Tecno MegaBook T1 के विषय में बताने वाले हैं इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि इस आकर्षक लैपटॉप की कीमत के विषय में क्या बताया गया है।

Tecno MegaBook T1 जैसा कि बताया जा रहा है कि या लैपटॉप काफी हल्का है यदि इसकी वजन की बात करें तो मात्र 1.48kg का है। इस लैपटॉप में काफी ऐसे फीचर्स है जो उन लैपटॉप की तुलना में काफी अच्छा माना जाता है।

Tecno MegaBook T1 Specifications

प्यारा सा आकर्षक इस लैपटॉप में 15.6 इंच के FHD डिस्प्ले है। इसकी मोटाई बात कर तो यह मात्र 14.8mm है। डिवाइस का वजन काफी हल्का है –1.48kg । डिस्प्ले में 350 निट्स की पीक ब्राइटनेस मौजूद है।
इस लैपटॉप के डिजाइन के बारे में बात करें तो ऊपर एक चमकदार पट्टीलगा हुआ है जिससे लैपटॉप और ही सुंदर दिखता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी सपोर्ट दिया है जो कि काफी अच्छा फीचर है।

Tecno MegaBook T1 में 2 मेगापिक्सल का बेल कैमरा दिया गया है तथा सॉन्ग के लिए जीपीएस सपोर्ट डुएल स्पीकर मिलता है।

लैपटॉप में 11वीं जनरेशन का प्रोसेसर ( Intel Core i7 ) 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज की सुविधा दी गई है। डिवाइस में बैटरी की बात करें तो 70Wh मिलती है जो की काफी अच्छा माना जाता है साथ में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

दोस्तों अब हम कनेक्टिविटी के विषय में बात करते हैं तो इसमें दो USB 3.0 पोर्ट, एक USB 3.1 पोर्ट, दो USB-C पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, WiFi 6, और 3.5mm जैक दिया गया है। इस प्रकार देखा जाए तो सभी प्रकार के कार्य के माध्यम से जा सकते हैं।

Tecno MegaBook T1 price

Tecno MegaBook T1 के विषय में कंपनी पूरा खुलासा नहीं किया है कि इस आकर्षक लैपटॉप का कीमत कितना है किंतु यदि आप इसके विषय में भी जानना चाहते हैं तो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर इस लैपटॉप को लिस्ट किया गया है जहां पर इस लैपटॉप का सभी स्पेसिफिकेशन का जिक्र किया गया है, आने वाले समय में कीमत के विषय में भी खुलासा हो जाएगा।

Tecno MegaBook T1 Specifications
Tecno MegaBook T1 Specifications

Technology से संबंधित रोचक जानकारियां के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें।

Click here Newsviralsk

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here