Home समाचार Bihar Board Exam 2021:  मैट्रिक और इंटर के रजिस्ट्रेशन 22-25 अगस्त तक

Bihar Board Exam 2021:  मैट्रिक और इंटर के रजिस्ट्रेशन 22-25 अगस्त तक

1501
0
SHARE

Bihar Board Exam 2021:  मैट्रिक और इंटर के रजिस्ट्रेशन 22-25 अगस्त तक : ( Matric Inter Registration 22- 25 August tak) बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर के छात्र छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन का समय 22 से 25 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।  छात्र विलंब शुल्क के साथ अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मैट्रिक और इंटर के रजिस्ट्रेशन 22-25 अगस्त तक

रजिस्ट्रेशन के लिए नियमित कोटि के छात्रों को 320रुपये तथा स्वतंत्र कोटि के छात्राओं को 420 रुपये विलंब शुल्क के साथ देने होंगे।

मैट्रिक का इंटर का फॉर्म भरने में यदि कोई विद्यालय निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क लेते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि ऐसे विद्यालयों पर कड़ी नजर रखी जाए।

यह भी निर्देश दिया गया की परीक्षा शुल्क को सूचना पट पर सार्वजनिक किया जाए, तथा प्राप्ति रसीद छात्रों को दिया जाए।

Matric Inter Registration 22- 25 August tak

परीक्षा शुल्क से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें– CLICK Here

?????????????????

[table id=12 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here