Home Lks Study Centre Lks Study Centre Ke Kush : कुश सर के  यूट्यूब चैनल क्यों...

Lks Study Centre Ke Kush : कुश सर के  यूट्यूब चैनल क्यों खास है

417
0
SHARE

Lks Study Centre Ke Kush : कुश सर के  यूट्यूब चैनल क्यों खास है

एजुकेशनल पोर्टल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम चर्चा करने वाले हैं Lks Study Centre यूट्यूब चैनल के बारे में।

दोस्तों यह यूट्यूब चैनल छात्रों के लिए काफी उपयोगी है। इस चैनल का खास बात यह है कि यह वीडियो में ऐसे बताते हैं मानो लाइव क्लास चल रहा हो। ‌

साथ ही पूरा कॉन्सेप्ट देने का प्रयास करते हैं। इस यूट्यूब चैनल के वीडियो देखने के बाद यदि छात्र कोचिंग क्लास नहीं भी लेते हैं तो फिर भी आसानी से बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल कर सकता है।

इस यूट्यूब चैनल के ओनर कुश कुमार है जो छात्रों पर विशेष ध्यान रखते हैं। यूट्यूब चैनल में सेपरेट प्लेलिस्ट बना हुआ है जहां से आप आसानी से अपना पढ़ाई को कंटिन्यू कर सकते हैं।

यदि आप अपने विषय वस्तु का रिविजन करना चाहते हैं तो यह चैनल छात्रों के लिए हितकारी है। इस चैनल के माध्यम से आपको गणित विज्ञान तथा बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स और ट्रिक बताए जाते हैं।

हम आपके साथ गणित का संपूर्ण प्लेलिस्ट शेयर कर रहे हैं जहां से आप एक-एक करके गणित का अध्याय देख सकते हैं

Math Playlist>> CLICK HERE 

 

इस यूट्यूब चैनल द्वारा छोटे बच्चों के साथ 1500 सब्सक्राइबर्स सेलिब्रेशन का वीडियो हम शेयर कर रहे हैं।

Lks Study Centre Ke Kush : कुश सर के  यूट्यूब चैनल क्यों खास है

प्रत्येक दिन ऑनलाइन क्वीज टेस्ट के लिए आप हमारे टेलीग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।

 

✔️ बिहार बोर्ड परीक्षा से संबंधित ताजा खबर पढ़ें


 

दोस्तों, आज आपके लिए एक ऐसा चीज लेकर आया हूं, जिसके द्वारा आप वर्ग 9वीं,10वीं एवं 12वीं के सभी विषयों की पढ़ाई आसानी से कर सकते हैं।आप बिना कोचिंग क्लास गये अपने घर से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं
इस माध्यम के द्वारा हम आपके साथ चैप्टर वाइज video के साथ -साथ उसका नोट्स भी फ्री में उपलब्ध कराएंगे।

Lks study centre:- युटयुब चैनल कि कुछ विशेषताएं हैं जो इस प्रकार निम्न है-

> वीडियो में विषय वस्तु को सरल व आसान ढंग से समझाया गया है
> चैप्टर वाइज पीडीएफ दिया जाता है
> छात्रों के बीच महत्वपूर्ण तथ्यों को रखने का प्रयास करते हैं
> महत्वपूर्ण आब्जेक्टिव प्रश्नोत्तर करवाए जाते हैं।
> आपको विज्ञान विषय का experiment कर दिखाया जाता है
> बहुत सारा chemical reactions कर विडियो के माध्यम से दिखाया जाता है
> आपको पढ़ाई के साथ-साथ creative भी बनाएंगे नये ज्ञान का एवं कमजोर छात्र के लिए विशेष व्यवस्था है
> यदि कोई समस्या हो तो आप सीधे संपर्क कर सकते हैं।


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here