Home Mobile Phones Honor X6 full Specifications : 4GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ...

Honor X6 full Specifications : 4GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ Honor X6 मोबाइल लॉन्च, जाने फीचर

948
0
SHARE
Honor X6 full Specifications
Honor X6 full Specifications

Honor X6 full Specifications : 4GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ Honor X6 मोबाइल लॉन्च, जाने फीचर

Honor X6 मोबाइल का डिस्प्ले 6.5 inch LCD दिया गया है, जो कि 720×1,600 रिजॉल्यूशन सहित है। इस मोबाइल का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है, और इसका कलर्स 16.7 मिलियन है। Honor का यह X6 मोबाइल 64GB और 128GB स्टोरेज क्षमता के साथ पेश किया गया है।

यह मोबाइल अभी सऊदी अरब में लॉन्च हुआ है जिसकी जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली है। इस फोन का डिस्प्ले 6.5 inch LCD जो कि 720×1,600 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है।

Honor X6 मोबाइल के आस्पेक्ट रेशियो की ओर देखें तो इस मोबाइल का रेशियो 20:9 दिया गया है। यदि इस फोन के प्रोसेसर की बात किया जाए तो यह मोबाइल  MediaTek Helio G25 SoC सिस्टम पर कार्य करता है, और इसके साथ ही IMG GE8320 GPU भी दिया गया है।

कंपनी के द्वारा इस फोन को अभी तीन कलर में लॉन्च किया गया है और यह मोबाइल MagicUI 6.1 सिस्टम पर आधारित है।

Honor कंपनी की ओर से X6 मोबाइल की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। यह मोबाइल 64GB और 128GB स्टोरेज क्षमता के साथ अभी लॉन्च किया गया है।

Honor X6 full Specifications

Honor X6 मोबाइल Android 12 सिस्टम पर आधारित MagicUI 6.1 पर कार्य करता है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 720×1,600 पिक्सेल के साथ 6.5 इंच का दिया गया है। इस फोन में 16.7 मिलियन कलर्स और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 दिया गया है।

यदि इस मोबाइल के प्रोसेसर की ओर देखा जाए तो इस मोबाइल में MediaTek Helio G25 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो कि IMG GE8320 GPU के साथ जुड़ा हुआ है।

यह मोबाइल 4GB RAM के साथ उपलब्ध है और स्टोरेज क्षमता के लिए 64GB और 128GB का ऑप्शन दिया गया है। इस मोबाइल के स्टोरेज क्षमता को Micro SD card की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता हैं।

यदि Honor X6 की कैमरा की बात किया जाए तो इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल 1.8 अपर्चर के साथ मौजूद है, दूसरा कैमरा में f/2.4 अपर्चर के साथ डेप्थ सेंसर मौजूद है और तीसरा कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ माइक्रो कैमरा है।

इस मोबाइल के कैमरा को 6x तक डिजिटल जूम किया जा सकता है, और यह 1080p का वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। सेल्फी के लिए इस मोबाइल का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया है।

यदि हम Honor X6 मोबाइल के कनेक्टिविटी ऑप्शन की ओर देखें तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Dual Band Wi-Fi, Bluetooth v5.1, GPS, NFC, 3.5mm का ऑडियो जैक के साथ OTG सपोर्ट करने का फीचर भी दिया गया है।

सेंसर के लिए इसमें gravity sensor, ambient light sensor और proximity sensor दिया गया है। इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिए मोबाइल में फेस रिकॉग्निशन और साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Honor X6 मोबाइल की चार्जिंग सिस्टम की बात करें तो इसके लिए USB टाइप C फीचर दिया है। इसके साथ ही इस फोन का बैटरी क्षमता 5,000mAh के साथ 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

इस मोबाइल के डायमेंशन की ओर देखें तो लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 163.66 x 75.13 x 8.68mm दिया है और इसका वजन 194 ग्राम का है।

Honor X6 full Specifications

Honor X6 full Specifications
Honor X6 full Specifications

इसे भी पढ़ें >>>


टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।

Read more button newsviralsk

ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

how to earn money online in india without investment Blogging is the best

Online earning, make money online without investment, online part time job at home, Ghar baithe paise Kaise kamaen से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।

Read more button newsviralsk

*

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here