Home Online पैसा कमाए Honest4future | KYC और Profile कैसे Complete करें | Step by step

Honest4future | KYC और Profile कैसे Complete करें | Step by step

2179
0
SHARE

नमस्कार दोस्तों Newsviralsk एजुकेशनल पोर्टल में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों आज हम लोग सीखेंगे कि honest4future.com मैं अपना KYC और Profile कैसे कंप्लीट करें। (KYC kaise complete kare)
वो भी पिक्चर के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपना KYC और Profile कंप्लीट कर सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है step by step Process.

You can Watch this Video

www.honest4future.com  के होम पेज पर Right Side में तीन लाइन पर क्लिक कर Login पर क्लिक करें।

honest4future Login for kyc

Right side के Three Line पर क्लिक करके Login सेलेक्ट करें।

honest4future Login for kyc 8

उसके बाद  यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Login बटन दबाएं।

Honest4future Complete your Profile

अपना प्रोफाइल कैसे complete करें

Dashboard पर Right Top में एक गोल फोटो है उस पर क्लिक कर Edit profile पर क्लिक करें।

honest4future profile update

अब कुछ इस तरह का Page खुलेगा जैसा कि निचे दिए गए है।

honest4future profile update step by step

ऊपर जैसा पेज तभी दिखेगा जब डेक्सटोप मोड़ में हो। इसलिए सबसे पहले डेक्सटोप मोड कर ले। वैसे मोबाइल मोड में भी काम कर सकते है।

1 अपना पूरा नाम  जैसा पैन कार्ड में है।(पहले से भरा रहेगा)

2 अपने पिता का नाम टाइप करे।

3 मोबाइल नंबर पहले से भरा रहेगा।

4 ईमेल आईडी पहले से भरा रहेगा।

5 अपना पता टाईप करे

6 राज्य सेलेक्ट करे।

7 जिला का नाम टाइप करें।

8  पिन कोड टाईप करें (6 अंकों की)

9 जन्म तिथि टाईप करें

10 लिंग ( Make, Female) टाइप करें

11 नोमीनी का नाम टाइप करें

12 नोमीनी के साथ संबंध (पत्नि, पति, पुत्र इत्यादि )

13 बैंक का नाम टाइप करें

14 IFSC code टाइप करें ( ये सर्चेबल है इसमें गलत लेगा ही इसे ध्यान से फिल करना है क्योंकि समस्याओं का जड़ यही है)

15 अकाउंट नंबर फिल करना है

16 फिर से अकाउंट नंबर टाइप करें

17 पैन नंबर टाइप करें

18 बैंक का ब्रांच नाम टाइप करें

19 अकाउंट हैल्डर का नाम टाइप करें  (पैन कार्ड और बैंक अकाउंट में same नाम होना चाहिए)

20 Save Button पर क्लिक करें।

****इस प्रकार आपका दोनों काम complete हो गया।***

आप – डेसबोर्ड पर पहुंच जाएं यहां Left Side (लेफ्ट साइड) में तीन लाइन है उस पर क्लिक करें।

honest4future KYC step by step Process

आपके सामने इस तरह का पेज खुल जाएगा जैसा आपको नीचे दिख रहा है। KYC Form पर क्लिक करें।

honest4future KYC step by step 1

आब फिर आपके सामने  इस तरह का पेज आ जाएगा जैसा कि नीचे दिख रहा है । इसमें हम नंबर कर दिए हैं नंबर के हिसाब से आप देख सकते हैं कि आपको क्या क्या फिल करना है।

honest4future KYC step by step with image

1. Enter Pan No —- अपने पैन कार्ड से सही-सही पैन नंबर फिल करें। इसे ध्यान पूर्वक फिल करना है क्योंकि यह काम आप एक ही बार कर सकते हैं। इसके बाद आपको केवाईसी अपडेट कराने में चार्ज देना पड़ सकता है।

2.  Choose file—-. चूज फाइल बटन पर  क्लिक करके अपने एंड्रॉयड सेट से PAN card का इमेज को अपलोड करें।
Note–दोस्तों यह ध्यान रखें कि आपका इमेज 500 kb से कम का ही हो।

3. Enter Aadhar No —  आप अपने आधार नंबर को फिल करें।

4 Choose file—-. चूज फाइल बटन पर  क्लिक करके अपने एंड्रॉयड सेट से Aadhar का इमेज को अपलोड करें।

 5. Submit KYC Form बटन पर क्लिक करें

*****************************

Watch full plan honest4future

Honest4future Complete your Profile and KYC

अपना प्रोफाइल और KYC कैसे complete करें

Read this post —–  E wallet to fund wallet

Honest4future से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Click Here

  • संबंधित वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब कर सकते है।

Earn money online in India, Earn Money online MLM, Earn Money online with honest4future

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here