Home Gk Gs Free Online Test Series for General Competition | अब जमके करो तैयारी

Free Online Test Series for General Competition | अब जमके करो तैयारी

1287
0
SHARE
Social Science online Test 10th

Free Online Test Series for General Competition | अब जमके करो तैयारी

अब जमके करो तैयारी newsviralsk.com के साथ

Hello friends, welcome to our portal. Today we will discuss with you, about the questions that will be asked in SSC, Railway, LIC, CTET, Banking etc. Competitive Examinations. Friends, you know well that we are in the era of competition, in such a situation, we have to adapt to the situation. If we are involved in the competition exam, then the Mock Test is of great importance. The Mock Test is a tool through which we can resolve the questions asked in the competition exams

SSC, Railway, LIC, CTET, Banking latest news
SSC, Railway, LIC, CTET, Banking 

नमस्कार दोस्तों हमारे इस पोर्टल में स्वागत हैं दोस्तों आज हम आपसे SSC, रेलवे , LIC, CTET,  बैंकिंग ,आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विषय में चर्चा करेंगे। दोस्तों आप भली-भांति जानते हैं कि हम प्रतिस्पर्धा के युग में हैं , ऐसे में हमें परिस्थिति के अनुरूप ढालना होगा । हम यदि प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होते हैं तो मॉक टेस्ट काफी महत्व रखता है ।  मॉक टेस्ट ऐसा साधन है जिसके सहारे हम प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों को विश्वासपूर्वक हल कर सकते हैं

Free Online Test Series for General Competition 

एक कहावत है –
संघर्ष जितना कड़ा होगा
जीत उतना ही शानदार होगा
 यह कथन यथार्थ है , हम आप लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं
नीचे महत्वपूर्ण लिंक है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं और परीक्षा में सफलता को सुनिश्चित कर सकते हैं

Current Affairs और GK पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

याद रखें www.NewsViralsk.com/gk.html

 
 
 
Below is the important link that you can follow and ensure success in the exam.

प्रतियोगिता  परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के पांच उपाय 

प्यारे दोस्तों आज का टॉपिक काफी fkfमहत्वपूर्ण है इसमें आप लोगों के साथ हम पुनीत बिसारिया के पांच टिप्स  शेयर करना चाहते हैं.  आजकल बच्चे fgfकोचिंग तो पढ़ लेते हैं किंतु यह सिर्फ कोर्स को पूरा करना है , इसके बावजूद yfहमें और कुछ करना होता है जो कि हमारे लिए fpfकाफी महत्वपूर्ण है. दोस्तों यहां बिसारिया fzfसर  द्वारा बताएं 5 मंत्रों को शेयर करना चाहता हूं.

 1. सुबह 4:00 बजे उठे–

                     हमारा मस्तिष्क उस समय काफी सक्रिय होता है अब रही बात 4:00 बजे सुबह उठने का। दोस्तों अलार्म का प्रयोग करें चार-पांच दिन दिक्कतें होंगे किंतु फिर आप सामान्य हो जाएंगे।  कितने बजे रात क्यों ना सोए उठने का समय 4:00 बजे होना चाहिए।  सुबह उठने के बाद आप पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। एपीजे अब्दुल कलाम सुबह 4:00 बजे उठते थे।  बचपन में वह पेपर बांटते थे इसलिए उन्हें 4:00 बजे उठना पड़ता था, जब वैज्ञानिक बने तो फिर 4:00 बजे उठते थे और राष्ट्रपति बनने के बाद भी वह सुबह 4:00 बजे ही उठते थे।

2. कितने घंटे पढे —

                       प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए खासतौर से पढ़ने का तरीका कुछ अलग होता है। अपने पढ़ने का समय 50 मिनट रखें और 10 मिनट का इंटरवल  जरूर रखें इंटरवल के समयfशारीरिक काम करें जैसे sfसाफ-सफाई उठ बैठ लगाना इत्यादि। इंटरवल के समय ना तो टीवी देखे ffऔर न ही मोबाइल का प्रयोग करे

3. गहरी सांस लेकर छोड़ें —

                जब फिर पढ़ने बैठे तो गहरीddसांस लेकर छोड़ें इससे हमारा दिमाग फिर से ताजा हो जाता है। दिमागी थकान दूर हो जाता है।  हम जानते हैं कि दिमागी शक्ति को बनाए रखने में ऑक्सीजन और फोक्टोज  की आवश्यकता होती है।  गहरी सांस से यह संतुलित रहता है।

4. खान-पान पर रखें ध्यान–

 सामान्य  लोगों से कहीं ज्यादा एक छात्र को भोजन के प्रतिqweसचेत रहना होता है।  इतना न खा ले कि चलने में भी तकलीफ हो इसलिय  संतुलित आहार  ही लें। और संभव हो सके तोerआंवले का प्रयोग भोजन में जरूर करें यह  पेट के रोगों का रामबाण दवा है।

5.  प्रेरणा देने वाला वीडियोज  जरुर देखें–

                                      यह सबसे अच्छा उपाय है।  यदि कोई बच्चे एक बारahsअसफल होते है तो कोई बात नहीं किन्तु दूसरी बार में दिल टूट जाता है।वह काम करना छोर देता है।  इस परिस्थिति में fdffप्रेरणादायक वीडियोज जरूर देखे ये वीडियोस हमें उत्साहित करता है।  और हम फिर से काम पर तत्पर हो जाते है इसलिए समय समय पर यह काफी जरूरी है।
ये सभी टिप्स पुनीत बिसरिया सर जी के है जिन्होंने अपने  अमोलवाणी से हमें धन्य कर दिए। 
यदि यह पोस्ट अच्छा लगे तो जरूर कमेंट कर हमें उत्साहित करे। 
धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here