Home tech Flipkart पर Offers की बरसात | देसी 5G Smartphone सिर्फ 2500 रुपये...

Flipkart पर Offers की बरसात | देसी 5G Smartphone सिर्फ 2500 रुपये में खरीदें

1012
0
SHARE
Flipkart Big Saving Days
Flipkart Big Saving Days

Flipkart पर Offers की बरसात | देसी 5G Smartphone सिर्फ 2500 रुपये में खरीदेंं:  यदि नये Smartphone लेने के विषय में सोच रहे हैं तो Flipkart पर Big Saving Days‌ सेल चल रही है। यहां Smartphone , कपड़े तथा राशन‌‌ से संबंधित वस्तुओं को विशेष छूट खरीद सकते हैं। सबसे शानदार समाचार यह है कि Lava Agni 5G स्मार्टफोन 21 हजार रुपये से अधिक छूट पर खरीद सकते हैं।

Lava Agni 5G स्मार्टफोन बाजार में 23,999 रुपये में मिल रहा वहीं पर यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 16% की छूट साथ 19,999 रुपये में बिक रहा है।

यदि आप इस डिल के लिए आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड या बैंक ऑफ बरोड़ा का क्रेडिट कार्ड प्रयोग करते हैं, तो आपको 2 हजार रुपये तक की छूट के साथ 17,999 रुपये में खरीदी‌ जा सकती है।

इस डील में शामिल एक्सचेंज ऑफर

Flipkart की एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसमें आप पुराने स्मार्टफोन के बदले नये स्मार्टफोन अच्छी खासी छूट के साथ खरीद सकते हैं, यहां आपको Smartphone पर 15,450 रुपये तक की बचत कर सकती हैं।

यदि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेना चाहते हैं तो स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये से कम होकर मात्र 2,549 रुपये तक रह जाएगी। प्रकार देखते हैं कि कुल मिलाकर डील में 21,450 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Lava Agni 5G के फीचर्स के बारे में

RAM– 8GB

इंटरनल स्टोरेज — 128GB

डिस्प्ले— 6.78-इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले

प्रोसेसर– मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर

Processor — MediaTek Dimensity 810

मेन सेन्सर— 64MP

फ्रंट कैमरा– 16MP

Rear Camera– 64MP + 5MP + 2MP + 2MP

बैटरी — 5,000mAh

आपको बता दें — Flipkart पर Big Saving Days‌ सेल 21 दिसंबर तक ऐप और वेबसाईट पर लाइव रहेगा।

Flipkart Big Saving Days
Flipkart Big Saving Days

Technology news for you 

Click here Newsviralsk

Thanks ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here