Home current affairs करेंट अफेयर्स 19 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective

करेंट अफेयर्स 19 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective

1137
0
SHARE

करेंट अफेयर्स 19 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective :  If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com

करेंट अफेयर्स 19 अक्टूबर 2020 | Current Affairs in Hindi Objective

1. विश्व ओकापी (जंगली जानवर) दिवस कब मनाया गया है? – – 18 अक्टूबर को

2. भारत ने ओड़िशा में स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु सक्षम कौन से मिसाइल का रात्रि परीक्षण किया है? – – पृथ्वी 2

3. “अंतर्राष्ट्रीय उन्नत विषाणु विज्ञान संस्थान” का निर्माण कहां किया जा रहा है? – – तिरुअनंतपुरम, केरल

4. “अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और कृषि सप्ताह” का वर्चुअली रूप से उद्घाटन किसने किया है? – – नरेंद्र सिंह तोमर

5. “नेशनल अथॉरिटी फॉर शिप्स रिसाइकिलिंग” का कार्यक्रम किस राज्य में स्थापित किया गया है? – – गुजरात

गुजरात से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — गांधीनगर
▪️स्थापना — 1 मई 1960
▪️मुख्यमंत्री — विजय रुपाणी
▪️राज्यपाल — आचार्य देवव्रत
▪️उच्च न्यायालय — गुजरात उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस विक्रम नाथ
लोक सभा — 26, राज्य सभा — 11, विधान सभा — 182

6. भारत ने “INS सिंधुवीर” को किस देश को लीज पर देने की घोषणा की है? – – म्यांमार

7. AAI ने किस राज्य के होलोंगी में एक “ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे” का निर्माण करने की घोषणा की है? – – अरुणाचल प्रदेश

AAI — Airports Authority of India

8. मीठे पानी की छोटी मछली “शिस्तुरा हिरण्यकेशी” को किस राज्य में खोजा गया है? – – कर्नाटक

?कर्नाटक से संबंधित मुख्य तथ्य?
▪️राजधानी — बेंगलुरु
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — B S येदुरप्पा
▪️राज्यपाल — बजुभाई वाला
▪️उच्च न्यायालय — कर्नाटक उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका
लोक सभा — 28, राज्य सभा — 12, विधान सभा — 225

9. बार्बी कंपनी ने किस भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी को समर्पित “बार्बी डॉल” लॉन्च किया है? – – मानसी जोशी

10. पिरामल इंटरप्राइजेज के निदेशक कौन नियुक्त हुए हैं? – – कुणाल बहल

11. हाल ही में लॉन्च हुई पुस्तक” C is for Cat, D is for Depression” के लेखक कौन है? – – कायरवि भरत राम

12. Huddle कंपनी के ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं? – – अजिंक्य रहाणे.

Huddle — Software company

13. UPSC उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा किस राज्य सरकार ने की है? – – मिजोरम

UPSC — Union Public Service Commission

मिजोरम से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — आइजोल
▪️स्थापना — 20 फरवरी 1987
▪️मुख्यमंत्री — जोरम थंगा
▪️राज्यपाल — P S श्रीधरण पिल्लई
▪️उच्च न्यायालय — गुवाहाटी उच्च न्यायालय (आइजोल खण्ड पीठ)
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस अजय लांबा
लोक सभा — 1, राज्य सभा — 1, विधान सभा — 40

14. किसानों के उन्नयन के लिए “किसान कल्याण बोर्ड” स्थापित करने का निर्णय किस राज्य सरकार ने लिया है? – – केरल

♦️केरल से संबंधित मुख्य तथ्य♦️
?राजधानी — तिरुवनंतपुरम
?स्थापना — 1 नवंबर 1956
?मुख्यमंत्री — पिनराई विजयन
?राज्यपाल — आरिफ मो0 खान
?उच्च न्यायालय — केरल उच्च न्यायालय
?मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस S मनी कुमार
लोक सभा — 20, राज्य सभा — 9, विधान सभा — 140

15. दिल्ली के रोजगार एवं श्रम विभाग का पद किसे दिया गया है? – – मनीष सिसोदिया

16. “माई टाउन माई प्राइड” कार्यक्रम प्रारंभ करने की घोषणा किस राज्य सरकार ने की है? – – जम्मू कश्मीर

17. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का 36 वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है? – – 16 अक्टूबर को

NSG
✍️NSG — National Security Guard
▪️मुख्यालय — नई दिल्ली, भारत
▪️स्थापना — 1986
▪️महानिदेशक — अनूप कुमार सिंह

Current Affairs 19 October 2020

Daily current affairs in Hindi
Daily current affairs in Hindi

डेली करंट अफेयर्स  —- इसे भी पढ़ें

[table id=10 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

[table id=23 /]

Current Affairs in Hindi Today 

[table id=12 /]

इसे भी पढ़ें

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here