Home Online earning through social media Copy Paste Online Jobs From Mobile: रोज मोबाइल से ₹600 इनकम, बेस्ट...

Copy Paste Online Jobs From Mobile: रोज मोबाइल से ₹600 इनकम, बेस्ट कॉपी-पेस्ट वर्क

265
0
SHARE
Copy Paste Online Jobs From Mobile: रोज मोबाइल से ₹600 इनकम, बेस्ट कॉपी-पेस्ट वर्क
Copy Paste Online Jobs From Mobile

Copy Paste Online Jobs From Mobile: रोज मोबाइल से ₹600 इनकम, बेस्ट कॉपी-पेस्ट वर्क

Copy Paste Online Jobs From Mobile: यदि आप भी गूगल पर ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब से संबंधित जानकारियां सर्च करते रहते हैं जैसे की Copy Paste Online Jobs, copy paste work from home job, online copy paste job तो आप सही जगह पर आए हैं।

यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है और इंटरनेट चलाना जानते हैं तो फिर आप घर बैठे ₹600 से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं, और वो भी बिना किसी फीस या खास Skill के..

यह सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा किंतु अभी के समय में लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। बसर्ते आपको सही दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। ‌ आप बिना निवेश के ऑनलाइन काम शुरू कर सकते हैं।

Copy Paste Online Jobs From Mobile

कॉपी-पेस्ट जॉब एक बहुत ही आसान ऑनलाइन काम है जिसे आप कर सकते हैं। ‌ खास बात यह है कि इसके लिए आपको खास कंप्यूटर नॉलेज की आवश्यकता नहीं है। इसे आप अपनी स्मार्टफोन से शुरू कर सकते हैं।

यदि आप एक स्टूडेंट हों, गृहिणी हों, या फिर नौकरी के साथ कुछ Extra इनकम की तलाश कर रहे हों तो Copy Paste Online Job From Mobile आपके लिए एकदम परफेक्ट होने वाला है।

2 Best Copy Paste Work From Mobile Jobs

Copy Paste Online Jobs आज के आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं दो सबसे बड़े भरोसेमंद प्लेटफार्म जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन घर बैठे कॉपी पेस्ट वर्क शुरू कर सकते हैं। ‌ सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको कोई इंवेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है।

आपको इस बात पर ध्यान देना आवश्यक है यदि आपको कोई इंवेस्टमेंट करने के लिए कहे तो फिर ऐसे काम से आपको बचकर रहना है।

Ipsos iSay Copy Paste Online Job

Ipsos iSay एक रिसर्च कंपनी है जहां आप विभिन्न ब्रांड या कंपनी के सर्वे के माध्यम से टास्क पूरा करके पैसे कमाते हैं। इस प्लेटफार्म का प्रयोग आप अपनी स्मार्टफोन से आसानी से कर सकते हैं।
यहां पर आप एक से दो घंटे देकर 500 से ₹600 का इनकम कर सकते हैं। ‌

Opinion World Copy Paste Online Jobs From Mobile

Opinion World भी बहुत ही प्रसिद्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप सर्वे करके कॉपी पेस्ट के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। खास बात यह है कि यहां पर आप अपनी विचार कंपनियों के लिए जरूरी डेटा इकट्ठा करने में सहायता करते हैं। इसके बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं। यह प्लेटफार्म भी पूरी तरह फ्री है यहां पर कोई भी फीस देने की आवश्यकता नहीं है।

Grow YouTube Channel Without making Videos
Grow YouTube Channel Without making Videos

How To Start Copy Paste Work: कैसे शुरू करें मोबाइल से कॉपी-पेस्ट जॉब?

इस प्रकार की कॉपी पेस्ट वर्क स्टार्ट करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़ते जाएं और केयरफुल स्टेप्स को पूरा करें।

1. प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करें

सबसे पहले आपको इन दोनों प्लेटफार्म जैसे Ipsos iSay या Opinion World  Websites पर अपना Account बनाना होगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए आपको  सिर्फ एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।

2. Profile Setup करें

Account बनाने के बाद आपको अपनी Profile को  पूरा करने की आवश्यकता है। प्रोफाइल पूरा करते समय यदि कोई समस्या हो तो आप यूट्यूब वीडियो का भी सहारा ले सकते हैं।

3. Task को Access करें

रजिस्ट्रेशन क्रिया पूरा करने के बाद और फिर प्रोफाइल का सेटअप की पक्ष आपको विभिन्न प्रकार के Tasks दिए जाएंगे। इस प्रकार के टास्क को आप कॉपी पेस्ट की सहायता से सरलता से कर सकते हैं।

4. टास्क को पूरा होने के बाद:

टास्क कंप्लीट करके आपको दिए गए लिक के माध्यम से जानकारी को दूसरे जगह पेस्ट करनी होती है। उसके बाद आपको पेमेंट दे दिया जाता है। इस प्लेटफॉर्म से आप Paytm या गिफ्ट कार्ड के माध्यम से Payment प्राप्त कर सकते हैं।

Copy Paste Online Jobs से होगी Daily Rs 700 Earning

इनकम की बात करें तो यहां पर आप अपने काम की मात्रा के अनुसार पैसे कमा सकते हैं। ‌ शुरुआती समय में आप ₹600 से ₹700 प्रतिदिन कमा सकेंगे।

अगर आप थोड़ी मेहनत और समय देंगे, तो आपकी Income इससे भी ज्यादा हो सकती है। खासकर Ipsos और Opinion World पर, आप एक दिन में 4-5 घंटे काम करके ₹1000+ की Income भी कर सकते हैं।

गलत कॉपी-पेस्ट जॉब से कैसे सुरक्षित रहें?

हालांकि यह काम बेहद सरल और आकर्षक है, लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान देना बेहद जरूरी है। अगर कोई प्लेटफॉर्म आपसे पैसे मांगता है या पहले Payment करने को कहता है, तो ऐसे प्लेटफार्म से बचना चाहिए।

Ipsos iSay और Opinion World जैसे विश्वसनीय प्लेटफॉर्म आपको बिना किसी फीस के काम करने का मौका देते हैं। ये दोनों आज के समय में Copy Paste Online Jobs From Mobile के लिए काफी ट्रस्टेड माध्यम हैं।

Copy Paste Online Jobs From Mobile
Copy Paste Online Jobs From Mobile

Copy Paste Online Jobs From Mobile: रोज मोबाइल से ₹600 इनकम, बेस्ट कॉपी-पेस्ट वर्क

Disclaimer newsviralsk image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here