Home Mobile Phones Amazon Great Indian Festival : iPhone 12 खरीदें 40,000 से भी कम...

Amazon Great Indian Festival : iPhone 12 खरीदें 40,000 से भी कम में Amazon से, इतना मिलेगा छूट 

716
0
SHARE
Amazon Great Indian Festival
Amazon Great Indian Festival

Amazon Great Indian Festival : iPhone 12 खरीदें 40,000 से भी कम में Amazon से, इतना मिलेगा छूट

Amazon इंडिया की वेबसाइट से यह जानकारी मिली है कि ऑफर के बाद iPhone 12 अब डिस्काउंट वाले कीमत ₹39999 या उससे कम में भी मिल सकता है।

Amazon Great Indian Festival 2022

Amazon पर 23 सितंबर से सिर की शुरुआत होने वाली है वही पर Amazon prime members के द्वारा इस ऑफर का लाभ 1 दिन पहले यानी कि 22 सितंबर से ले सकते हैं। सेल की शुरुआत में Amazon की ओर से Apple iPhone 12 को डिस्काउंट के साथ टीज में शामिल किया गया है।

यदि वर्तमान की बात करें तो Amazon पर Apple iPhone 12 तीन स्टोरेज ऑप्सन और चार कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Amazon Great Indian Festival 2022 सेल में मिलेगा Apple iPhone 12 पर भारी डिस्काउंट

यदि ऑफर की बात किया जाए तो iPhone 12 को डिस्काउंट वाले कीमत ₹39,999 या उससे कम में भी मिल सकता है जोकि Amazon India की वेबसाइट से जानकारी मिली है।

iPhone 12 की कीमत छूट और ऑफर मिलने के बाद कम की जा सकती है। 23 सितंबर से शुरू होने वाले इस सेल के माध्यम से ऑनलाइन ग्राहकों को काफी लाभ मिलेगा।

वर्तमान में यदि iPhone 12 के 64GB स्टोरेज क्षमता के मोबाइल का Amazon पर कीमत ₹49900 बताया गया है, इसी मोबाइल के 128GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल का कीमत ₹56900 लिस्टेड किया गया है।

वहीं दूसरी ओर इस मोबाइल के टॉप एंड 256GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत ₹64900 है। यदि कलर की बात किया जाए तो यह मोबाइल green purple black और red कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

Apple iPhone 12 full specifications

iPhone 12 मोबाइल के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात किया जाए तो Apple iPhone 12, 6.1inch के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ मौजूद है। यदि इस मोबाइल की प्रोसेसर की बात किया जाए तो Apple A14 Bionic SoC सिस्टम पर यह काम करता है।

यदि कैमरा की ओर देखें तो इस मोबाइल का रीयर कैमरा 12 MP का पहला और दूसरा दोनों कैमरा दिया गया है। यदि इस मोबाइल के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर सहित 12 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Apple iPhone 12 Bank offer

यदि बैंक ऑफर की बात करें तो iPhone 12 खरीदने पर SBI credit card या debit card से पेमेंट करने पर 10% की छूट यानी कि अधिकतम ₹1500 तक बचत किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त यदि ऑफर की बात करें तो एक्सचेंज के समय नो कॉस्ट ईएमआई एक्सटेंडेड वारंटी और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का मौका इसके साथ दिया जाता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि iPhone 12 साल 2020 में पहले 79900 रुपए में लॉन्च किया गया जोकि 64GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत थी।

इस मोबाइल के 128GB स्टोरेज क्षमता वाले की कीमत ₹84900 और टॉप एंड 256GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत ₹94900 रखा गया था।

Amazon Great Indian Festival : iPhone 12 खरीदें 40,000 से भी कम में Amazon से, इतना मिलेगा छूट

Amazon Great Indian Festival
Amazon Great Indian Festival

इसे भी पढ़ें >>>


टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।

Read more button newsviralsk

ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

how to earn money online in india without investment Blogging is the best

Online earning, make money online without investment, online part time job at home, Ghar baithe paise Kaise kamaen से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।

Read more button newsviralsk

*

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here