31 January 2021 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs : If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com Telegram channel ? Join Click HERE
31 January 2021 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs
1. भारत में शहीद दिवस कब मनाया गया है? – – 30 जनवरी को
◾नशा मुक्ति संकल्प और शपथ दिवस — 30 जनवरी
◾विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (NTD) दिवस — 30 जनवरी
2. ’36वां प्रगति बैठक’ की अध्यक्षता हाल ही में किसने की है? – – PM नरेंद्र मोदी
3. ‘Golden Peacock पुरस्कार’ हाल ही में किस फिल्म ने जीता है? – – Into the darkness
4. अमेरिका की पहली महिला वित्त मंत्री हाल ही में कौन बनी है? – – जेनेट येलेन
5. कजाकिस्तान में भारत के नए राजदूत हाल ही में कौन नियुक्त हुए हैं? – – शुभदर्शनी त्रिपाठी
?कजाकिस्तान
▪️राजधानी — Nursultan
▪️मुद्रा — तेंगे
▪️राष्ट्रपति — Kassym-Jomart Tokayev
▪️प्रधान मंत्री — Askar Mamin
6. “A text book urban planning and Geography” नामक पुस्तक हाल ही में किसके द्वारा लिखा गया है? – – समीर शर्मा
7. मिस्र देश में भारत का अगला राजनीति किसे नियुक्त किया गया है? – – अजीत विनायक गुप्ता
?मिस्र
▪️राजधानी — काहिरा
▪️मुद्रा — मिस्री पाउंड
▪️राष्ट्रपति — अब्देल फतेह अल-सिसी
8. ‘बासमती चावल’ के लिए किस देश को हाल ही में GI Tag मिला है? – – पाकिस्तान
9. गणतंत्र दिवस की परेड में किस राज्य की झांकी को प्रथम स्थान दिया गया है? – – उत्तर प्रदेश
✍️उत्तर प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — लखनऊ
▪️स्थापना — 24 जनवरी 1950
▪️मुख्यमंत्री — योगी आदित्यनाथ
▪️राज्यपाल — आनंदी बेन पटेल
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> प्रशिक्षु प्रोत्साहन योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना, शादी अनुदान योजना, लाइट हाउस योजना, BC सखी योजना, किसान कल्याण मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मिशन शक्ति अभियान
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), पीलीभीत वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), अमनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य
?प्रमुख एप्लिकेशन / पोर्टल
=> उद्योग सारथी मोबाइल एप्लिकेशन, आयुष कवच कोविड एप्लिकेशन, प्रवासी राहत मित्र एप्लिकेशन, जनसुनवाई पोर्टल, अन्नपूर्णा व अपूर्ति पोर्टल
✍️”गोरखपुर टेरा कोटा” को GI Tag दिया गया।
10. IMF ने वर्ष 2021 में भारत की DGP कितना प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है? – – 11.5%
✍️IMF — International Monetary Fund (अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष)
▪️मुख्यालय — वॉशिंगटन डी॰ सी॰, USA
▪️स्थापना — जुलाई, 1944
▪️प्रबंध निदेशक (MD) — क्रिस्टीन लेगार्ड(जर्मनी)
▪️सदस्य देश — 189
11. डीजल और पेट्रोल पर 2% वैट को किस राज्य सरकार ने कम कर दिया है? – – राजस्थान
✍️राजस्थान से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — जयपुर (गुलाबी नगर)
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — अशोक गहलोत
▪️राज्यपाल — कलराज मिश्र
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, आवाज (महिलाओं के लिए विशेष), कामधेनु डेयरी योजना, Pure for Sure अभियान (दूध उत्पाद की जाँच के लिए), मोक्ष कलश योजना, इंदिरा रसोई योजना (8 रू में भोजन), नो मास्क – नो सर्विस अभियान ।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> घाना पक्षी विहार, रणथम्भौर वन्य जीव अभ्यारण्य, कुंभलगढ वन्य जीव अभ्यारण्य, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान ।
?प्रमुख एप्लिकेशन / पोर्टल
=> RajCop Citizens app, Smile e – learning Platform, आयु एवं सेहत साथी ऐप।
✍️मानसिक स्वास्थ्य के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन “मन संवाद” लांच हुआ।
12. SBI के नए प्रबंध निदेशक (MD) हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? – – स्वामीनाथन जानकीरमन और अश्विनी कुमार तिवारी
✍️SBI — State Bank of India. (भारतीय स्टेट बैंक)
▪️स्थापना — 1 जुलाई 1955
▪️मुख्यालय — मुंबई, महाराष्ट्र
▪️अध्यक्ष — दिनेश कुमार खारा
▪️CFO — सुरिंदर सिंह अन्ना
13. किसानों के लिए ‘कृषि सखा’ एप्लिकेशन को किस Insurance कंपनी ने लॉन्च किया है? – – Bharti AXA Life Insurance
14. “SHAGUN” नामक योजना हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया है? – – पंजाब
✍️पंजाब से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — चंडीगढ़
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1966
▪️मुख्यमंत्री — अमरिंदर सिंह
▪️राज्यपाल — V P सिंह बदनौर
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना, घर घर रोजगार कार्यक्रम,
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> अबोहर वन्य जीव अभ्यारण्य।
? मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> PR इनसाइट मोबाइल एप और पोर्टल
15. अनुसूचित जातियों के छात्रों को ‘मुफ्त में पुस्तकें’ देने की घोषणा किस राज्य सरकार ने किया है? – – हरियाणा
✍️हरियाणा से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — चंडीगढ़
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1966
▪️मुख्यमंत्री — मनोहर लाल खट्टर
▪️राज्यपाल — सत्यदेव नारायण आर्य
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> समाधान से विकास (वन टाइम सेटलमेंट) योजना, महिला व किशोरी सम्मान योजना, मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना,
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> आशा पे मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल, ग्राम दर्शन पोर्टल, Help me मोबाइल एप, e – सचिवालय पोर्टल, आपका मित्र (एजुकेशन चैटबोट), संपर्क बैठक मोबाइल एप्लीकेशन (छात्रों के लिए)
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> सुल्तानपुर झील अभ्यारण्य, कालेसर राष्ट्रीय उद्यान
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. वर्ष 2021 में कुल कितने “पद्मश्री पुरस्कारों” की घोषणा हुई है?
Ans — 102
आज का प्रश्न
Q. ‘ग्लोबल इंटरनेट स्पीडटेस्ट इंडेक्स 2020’ में भारत किस स्थान पर रहे हैं?
31 January 2021 Current Affairs in Hindi
Objective & Subjective प्रश्नों को पढ़ने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। यहां पर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव ओर सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर शेयर किए जाते हैं।
Telegram channel ? Join Click HERE
Current Affairs और GK पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.
याद रखें www.NewsViralsk.com/gk.html
इसे भी पढ़ें: —
? Bihar ITI Enrance Exam GK, Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST—CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
Current Affairs in Hindi Today
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????