18 January 2021 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs : If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com
18 January 2021 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs
1. “हवाई टैक्सी सेवा” को हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया है? – – हरियाणा
हरियाणा से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — चंडीगढ़
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1966
▪️मुख्यमंत्री — मनोहर लाल खट्टर
▪️राज्यपाल — सत्यदेव नारायण आर्य
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> समाधान से विकास (वन टाइम सेटलमेंट) योजना, महिला व किशोरी सम्मान योजना, मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना,
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> आशा पे मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल, ग्राम दर्शन पोर्टल, Help me मोबाइल एप, e – सचिवालय पोर्टल, आपका मित्र (एजुकेशन चैटबोट), संपर्क बैठक मोबाइल एप्लीकेशन (छात्रों के लिए)
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> सुल्तानपुर झील अभ्यारण्य, कालेसर राष्ट्रीय उद्यान
2. मनीष चौहान हाल ही में किस देश में भारत के राजदूत नियुक्त हुए हैं? – – पुर्तगाल
3. ICRA रेटिंग ने वित्त वर्ष 2021 – 22 में भारत की GDP में कितना वृद्धि का अनुमान लगाया है? – – 10.1%
4. Making of A General A Himalayan Echo पुस्तक को हाल ही में किसके द्वारा लिखा गया है? – – कोनसम हिमालय सिंह
5. सबसे शक्तिशाली “रॉकेट स्पेस लॉन्च सिस्टम” को कौन सी स्पेस एजेंसी ने लांच करने की घोषणा की है? – – NASA
✍️NASA — National Aeronautics and Space Administration (राष्ट्रीय वैमानिकी और अन्तरिक्ष प्रबंधन)
▪️स्थापना — 29 जुलाई 1958
▪️मुख्यालय — वाशिंगटन डी.सी
6. ‘1 लाख तक टैक्स’ वाले व्यापारियों के लिए “वन टाइम सेटेलमेंट (OTS) योजना” को किस राज्य ने शुरू किया है? – – पंजाब
पंजाब से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — चंडीगढ़
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1966
▪️मुख्यमंत्री — अमरिंदर सिंह
▪️राज्यपाल — V P सिंह बदनौर
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना, घर घर रोजगार कार्यक्रम,
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> अबोहर वन्य जीव अभ्यारण्य।
? मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> PR इनसाइट मोबाइल एप और पोर्टल
7. हुरुण द्वारा जारी 500 निजी कंपनियों की लिस्ट में शीर्ष पर कौन सा कंपनी रहा है? – – Apple
8. UN मानवाधिकार परिषद के पहले “फीजी प्रेसीडेंशियल” का चुनाव हाल ही में किसने जीता है? – – नजहत शमीम खान
✍️UN — United Nations (संयुक्त राष्ट्र)
▪️मुख्यालय — न्यूयॉर्क
▪️स्थापना — 24 अक्टूबर 1945
▪️महासचिव — एंटोनियो गुटेरेश (पुर्तगाल) 1 जनवरी 2017 से
9. “MSME के प्रीपेड कार्ड” को जारी करने के लिए किस बैंक ने फिनटेक नियो के साथ समझौता किया है? – – ICICI Bank
ICICI Bank
▪️स्थापना — 5 जनवरी 1994
▪️मुख्यालय — मुंबई, महाराष्ट्र
▪️अध्यक्ष — गिरिश चन्द्र चतुर्वेदी
▪️MD & CEO — संदीप बख्शी
▪️Tagline — हम है ना, ख्याल आपका
10. भारत ने किस देश के साथ हाल ही में “सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) सहयोग” को बढ़ाने के लिए समझौता किया है? – – जापान
11. “दूरसंचार उपकरण एवं सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (TEPC)” के अध्यक्ष को नियुक्त हुए हैं? – – संदीप अग्रवाल
12. कोरोनावायरस के स्रोत की जांच के लिए किस संगठन के वैज्ञानिकों का दल हाल ही में चीन पहुंचा है? – – WHO
✍️WHO –– World Health Organization. (विश्व स्वास्थ्य संगठन)
▪️मुख्यालय — जिनेवा, स्विट्जरलैंड
▪️स्थापना — 7 अप्रैल 1948
▪️महानिदेशक — टेड्रोस एडहानॉम
▪️उप महानिदेशक — सौम्या स्वामीनाथन
13. 51वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में “फोकस देश” हाल ही में किसे चुना गया है? – – बांग्लादेश
14. भारत ने अपने “लिथियम भंडार” को किस राज्य में खोजा है? – – कर्नाटक
कर्नाटक से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — बेंगलुरु
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — B S येदुरप्पा
▪️राज्यपाल — बजुभाई वाला
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> भाग्य लक्ष्मी योजना,
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), भद्रा वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), सोमेश्वर वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), नागरहोल (राजीव गांधी) राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), बिलीगिरी रंगनाथ मंदिर वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), तुंगभद्रा वन्य जीव अभ्यारण्य
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> Fruits पोर्टल, Apthamitra एप, मेघ संदेश एप, कोरोना वाच एप
15. ICC बोर्ड के BCCI का प्रतिनिधि कौन चुने गए हैं? – – जय शाह
✍️ICC — International Cricket Council.
▪️स्थापना — 15 जून 1909
▪️मुख्यालय — दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
▪️चेयरमैन — ग्रेग बार्कले
▪️CEO — मनु साहनी
▪️सदस्य — 104
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. भारत का पहला “इंडोर स्की पार्क” कहां बनाया जाएगा?
Ans — कुफरी, हिमाचल प्रदेश
आज का प्रश्न
Q. “वेलकम थीम्स क्रेडिट कार्ड” को किस बैंक ने लॉन्च किया है?
18 January 2021 Current Affairs in Hindi
Current Affairs और GK पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.
याद रखें www.NewsViralsk.com/gk.html
इसे भी पढ़ें: —
? Bihar ITI Enrance Exam GK, Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST—CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
Current Affairs in Hindi Today
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????