30 October 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs : If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com
30 October 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs
1. विश्व स्ट्रोक दिवस कब मनाया गया है? – – 29 अक्टूबर को
2. “अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग” की शुरुआत किस राज्य के उच्च न्यायालय ने की है? – – गुजरात
गुजरात से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — गांधीनगर
▪️स्थापना — 1 मई 1960
▪️मुख्यमंत्री — विजय रुपाणी
▪️राज्यपाल — आचार्य देवव्रत
▪️उच्च न्यायालय — गुजरात उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस विक्रम नाथ
लोक सभा — 26, राज्य सभा — 11, विधान सभा — 182
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> डिजिटल सेवा सेतु कार्यक्रम, मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना, मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना, सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान, उम्बाड़े आंगनवाड़ी नामक पहल, धन्वंतरी रथ।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> गिर राष्ट्रीय उद्यान, नल सरोवर वन्य जीव अभ्यारण्य।
3. “क्लाउड संचार मंच” को किस टेलीकॉम कंपनी ने लांच किया है? – – Airtel
Airtel
▪️स्थापना — 7 जुलाई 1995
▪️मुख्यालय — नई दिल्ली
▪️संस्थापक — सुनील भारती मित्तल
▪️MD & CEO — गोपाल विट्टल
4.बोलीविया के नए राष्ट्रपति कौन चुने गए हैं? – – लुइस एर्से
?बोलीविया
▪️राजधानी — सूक्रे
▪️मुद्रा — बोलिवियानाओ
▪️राष्ट्रपति — लुइस एर्से (नए)
5. डायरेक्ट पोर्ट एंट्री सुविधा (इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए) का उद्घाटन श्री मनसुख मंडविया ने किस बंदरगाह पर किया है? – – चिदंबरनार बंदरगाह (तमिलनाडु)
6. यूरोपीय संघ (EU) ने “सखारोव पुरस्कार 2020” से किसे सम्मानित किया है? – – स्वेतलाना तिखानोव्स्काया
UN — United Nations (संयुक्त राष्ट्र)
▪️मुख्यालय — न्यूयॉर्क
▪️स्थापना — 24 अक्टूबर 1945
▪️महासचिव — एंटोनियो गुटेरेश (पुर्तगाल) 1 जनवरी 2017 से
7. कैशलेस भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए “Rupaye Festive Carnival” अभियान को किसने शुरू किया है? – – NPCI
NPCI
✍️NPCI — National Payments Corporation of India (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम)
▪️स्थापना — 2008
▪️मुख्यालय — मुंबई
▪️MD & CEO — दिलीप अस्बे
8. रानी पद्मावती का स्मारक कहां बनाया जाएगा? – – भोपाल, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — भोपाल
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — शिवराज सिंह चौहान
▪️राज्यपाल — आनंदी बेन पटेल
▪️उच्च न्यायालय — मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर (ग्वालियर, इंदौर खण्डपीठ)
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस संजय यादव
लोक सभा — 29, राज्य सभा — 11, विधान सभा — 231
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
= रोजगार सेतु योजना (कुशल श्रमिकों के लिए), जीवन शक्ति योजना, जीवन अमृत योजना, हमारा घर – हमारा विद्यालय अभियान, संकल्प योजना (उमरिया जिले में बुजुर्गों को सहायता देने के लिए), निष्ठा विद्युत मित्र योजना, इंतजार आपका अभियान, रोको – टोको अभियान, आसपास पहल, FIR आपके द्वार योजना (मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा)।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व ), पेंच राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), पन्ना राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), संजय डुबरी राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), पंचमढी वन्य जीव अभ्यारण्य, पालपुर कुनो राष्ट्रीय उद्यान।
नोट :- पेंच राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व) का विस्तार महाराष्ट्र में भी है।
?”Top Parent” app(छात्रों के लिए )
✍️मध्य प्रदेश “टाइगर स्टेट” के नाम से प्रसिद्ध है।
9. ICCR द्वारा आयोजित “वैश्विक कला प्रतियोगिता में विशेष पुरस्कार” किसने जीता है? – – अंजर मुस्तीन अली (बांग्लादेश)
ICCR
✍️ICCR — Indian Council for Cultural Relations (भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद)
▪️स्थापना — 9 अप्रैल 1950
▪️मुख्यालय — नई दिल्ली
▪️अध्यक्ष — श्री विनय सहस्त्रबुद्धे
10. भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में 27 अक्टूबर को कौन सा “इन्फेंट्री दिवस” मनाया है? – – 74वां
11. किस राज्य में पहली बार “कर्मचारी राज्य बीमा योजना” की शुरुआत की गई है? – – अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — ईटानगर
▪️गठन — 20 फरवरी 1987
▪️मुख्यमंत्री — पेमा खांडु
▪️राज्यपाल — B D मिश्रा
▪️उच्च न्यायालय — गुवाहाटी उच्च न्यायालय, ईटानगर खण्डपीठ
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस अजय लांबा
लोक सभा — 2, राज्य सभा — 1, विधान सभा — 60
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> पाकुई वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), नमदफा राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), कमलांग टाइगर रिजर्व
?ऑनलाइन पोर्टल / मोबाइल एप
=> Mee Buddy App (कोरोना से लड़ने की जानकारी देने के लिए)
✍️”पक्के पागा होर्न्बिल फेस्टिवल” मनाया गया।
12. “परंपरा श्रृंखला 2020 संगीत एवं नृत्य का राष्ट्रीय पर्व” का आयोजन किसके द्वारा किया गया है? – – उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
13. “युवा अधिवक्ता कल्याण कोष” का शुभारंभ कहां किया गया है? – – तमिलनाडु
तमिलनाडु से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — चेन्नई
▪️स्थापना — 26 जनवरी 1950
▪️मुख्यमंत्री — एडापट्टी K पलानीसस्वामी
▪️राज्यपाल — बनवारी लाल पुरोहित
▪️उच्च न्यायालय — मद्रास उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस अमरेश्वर प्रताप शाही
लोक सभा — 39, राज्य सभा — 18, विधान सभा — 235
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> कालकड मुंदथुरेइ अभ्यारण्य, अन्नामलाई (इंदिरा गांधी) राष्ट्रीय उद्यान, मदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान, सत्यमंगलम अभ्यारण्य, वेदान्तगल अभ्यारण्य, नेल्लई अभ्यारण्य ।
14. भारतीय बाजार के लिए “हीरो मोटरकॉर्प” ने किस कंपनी के साथ समझौता किया है? – – हार्ले डेविडसन
Hero Motocorp
▪️स्थापना — 19 जनवरी 1984
▪️मुख्यालय — नई दिल्ली
▪️संस्थापक — बृजमोहन लाल मुंजाल
▪️MD & CEO — पवन मुंजाल
15. “गिद्ध संरक्षण 2020 – 25 एक्शन प्लान” के तहत कितने राज्यों में “गिद्ध संरक्षण और प्रजनन केंद्र” निर्माण किए जाएंगे? – – 5 (उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु)
16. “जल गुणवत्ता मूल्यांकन प्रणाली” का हाल ही में उद्घाटन किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है? – – उत्तराखंड
उत्तराखंड से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — देहरादून
▪️स्थापना — 9 नवंबर 2000
▪️मुख्यमंत्री — त्रिवेन्द्र सिंह रावत
▪️राज्यपाल — बेबी रानी मौर्य
▪️उच्च न्यायालय — उत्तराखंड उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस रमेश रंगनाथन
लोक सभा — 5, राज्य सभा — 3, विधान सभा — 71
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> Have-Pure-Naturally Yours पहल, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> जिम कार्बेट (हैली) राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व)।
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> HOPE पोर्टल (बेरोजगार युवाओं के लिए)।
17. “डॉर्नियर एयरक्राफ्ट महिला पायलटों के पहले बैच” में किसे शामिल किया गया है? – – शुभांगी स्वरूप, शिवांगी, दिव्या शर्मा
30 October 2020 Current Affairs in Hindi
इसे भी पढ़ें
?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here
?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here
?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here
?Official Website— NewsviralSK. Click here
डेली करंट अफेयर्स —- इसे भी पढ़ें
[table id=10 /]
याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html
[table id=23 /]
Current Affairs in Hindi Today
[table id=12 /]
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????