23 December 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs : If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com
23 December 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs
1. राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया गया है? – – 22 दिसंबर
2. बिहार में राज्य का पहला “ग्लास ब्रिज” किस शहर में बनाया गया है? – – राजगीर
बिहार से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — पटना
▪️गठन — 26 जनवरी 1950
▪️मुख्यमंत्री — नीतीश कुमार
▪️राज्यपाल — फागू चौहान
▪️उच्च न्यायालय — पटना उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस संजय करोल
लोक सभा — 40, राज्य सभा — 16, विधान सभा — 243
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> कैमूर वन्य जीव अभ्यारण्य, बाल्मीकि वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व)
3. Ewire Softech ने “केरल स्टार्टअप मिशन” के तहत किस बैंक के साथ मिलकर “प्रीपेड कार्ड” को लॉन्च किया है? – – Yes Bank
Yes Bank
▪️स्थापना — 2004
▪️मुख्यालय — मुंबई, महाराष्ट्र
▪️अध्यक्ष — सुनील मेहता
▪️MD & CEO — प्रशांत कुमार
▪️संस्थापक — राणा कपूर और अशोक कपूर
4. “राज्य प्रायोजित आतंकवाद” की सूची से अमेरिका ने किस देश को हटाया है? – – सूडान
5. देश में निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने किस मिशन को शुरू करने की घोषणा की है? – – ब्रांड इंडिया
6.” Vajpayee : Years That Changed India” नामक पुस्तक को हाल ही में किसने लिखा है? – – शक्ति सिन्हा
7. आयुष मंत्रालय ने “200 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों” को उत्तराखंड के किस जिले में मंजूर किया है? – – अल्मोड़ा
8. UNESCO ने सांस्कृतिक विरासत की सूची में किस देश की हकर संस्कृति को शामिल किया है? – – सिंगापुर
✍️UNESCO –– United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization. (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन)
▪️स्थापना — 4 नवंबर 1945
▪️मुख्यालय — पेरिस (फ्रांस)
▪️अध्यक्ष — आंद्रे अजोले
9. 2020 का “The most Promising Business Leader of Asia” अवार्ड से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है? – – विवेक तिवारी
10. भारत में “8वां हाइड्रोकार्बन उत्पाद बेसिन” कहां खोला गया है? – – अशोक नगर, पश्चिम बंगाल
11. “ASSOCHAM एंटरप्राइज ऑफ द सेंचुरी अवार्ड 2020” से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है? – – रतन टाटा
ASSOCHAM – – Associated Chambers of Commerce and Industry of India. (भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल)
12. किस देश को अगले दो ओलंपिक में अपने ध्वज और नाम के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है? – – रूस
?रूस
▪️राजधानी — मास्को
▪️मुद्रा — रूबल
▪️राष्ट्रपति — व्लादिमीर पुतिन
▪️प्रधान मंत्री — दिमित्री मेदवेदेव
▪️संसद का नाम — ड्यूमा
13. एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कानून ने PayPal पर कितने रुपए का जुर्माना लगाया है? – – 96 लाख
PayPal
▪️स्थापना — दिसंबर 1998
▪️मुख्यालय — San Jose, California, USA
▪️CEO — Daniel Schulman
▪️संस्थापक — Elon Musk
14. “अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव 2020” का विषय क्या रखा गया है? – – आत्मनिर्भर भारत और वैश्विक कल्याण के लिए विज्ञान
15. “हाइपरसोनिक विंड टनल परीक्षण सुविधा” का उपयोग करने वाला तीसरा देश कौन बन गया है? – – भारत
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. “इको रिट्रीट कार्यक्रम” को किस राज्य में 5 स्थानों पर शुरू किया गया है?
Ans — ओड़िशा
आज का प्रश्न
Q. “24X7 RTGS मनी ट्रांसफर सुविधा” को किस डिजिटल पेमेंट बैंक ने लॉन्च किया?
23 December 2020 Current Affairs in Hindi
इसे भी पढ़ें: —
? Bihar ITI Enrance Exam GK, Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST—CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
डेली करंट अफेयर्स —- इसे भी पढ़ें
[table id=10 /]
याद रखें www.NewsViralsk.com/gk.html
Current Affairs in Hindi Today
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????