2012 इंडियन प्रीमियर लीग ( 2012 Indian Premier League) यह IPL का 5वां संस्करण था।
इस संस्करण में कुल 76 मैच खेले गए थे जिसमें 9 टीम भाग लिया थे।
जिसका पहला मैच चिदाम्बरम स्टेडियम ,चेन्नई ४ अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था।
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेटों से हराया था। तथा संस्करण का फाइनल मैच 27 मई को चिदाम्बरम स्टेडियम ,चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था।
2012 इंडियन प्रीमियर लीग चला–4 अप्रैल 2012 – 27 मई 201
टूर्नामेण्ट प्रारूप –राउंड-रॉबिन और प्लेऑफ
2012 IPL के विजेता –कोलकाता नाइट राइडर्स (पहली बारी)
2012 IPL के उपविजेता –चेन्नई सुपर किंग्स
प्रतिभागी टीमों की संख्या –9
खेले गए मैचों की कुल संख्या–76
2012 IPL मैन ऑफ़ द सीरीज़— सुनील नारायण (कोलकाता नाइट राइडर्स)
2012 IPL सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी —क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) (733)
2012 IPL सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी–मोर्नी मोर्कल (दिल्ली डेयरडेविल्स) (25)
इसे भी पढ़ें
दोस्तों यदि आप 2020 आईपीएल के संबंध में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। मैच का शेड्यूल का पता करना चाहते हैं या फिर सभी टीमों में खिलाड़ियों के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो दिए गए लिंक पर जरूर क्लिक करें। आपको डिटेल जानकारी मिल जाएगा CLICK Here
IPL से संबंधित रोचक जानकारियों के लिए। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
[table id=22 /]
दोस्तों यह छोटा सा पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बतावे।