19 December 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs : If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com
19 December 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs
1. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया गया है? – – 18 दिसंबर को
▪️भारत में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस – – 18 दिसंबर
▪️अरबी भाषा दिवस – – 18 दिसंबर
2. “पायनियर हेरिटेज क्रेडिट कार्ड” के नाम से “मेटल क्रेडिट कार्ड” को किस बैंक ने जारी किया है? – – IndusInd Bank
IndusInd Bank
▪️स्थापना — 1994
▪️मुख्यालय — पुणे, महाराष्ट्र
▪️MD & CEO — सुमन्त कथपालिया
▪️Tagline — We Make You Feel Richer
3. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से विदेशी मुद्रा ट्रांसफर के लिए “FX – 4U” को किस बैंक ने लांच किया? – – केनरा बैंक
4. “इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स 2020” का ‘गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार’ किसे दिया है? – – SAIL
✍️SAIL — Steel Authority of India Limited. (भारतीय इस्पात प्राधिकरण)
5. तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को नियुक्त हुए हैं? – – हिमा कोहली
तेलंगाना से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — हैदराबाद
▪️स्थापना — 2 जून 2014
▪️मुख्यमंत्री — K चन्द्रशेखर राव
▪️राज्यपाल — तमिलसाई सौन्दरराजन
▪️उच्च न्यायालय — हैदराबाद उच्च न्यायालय
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> लंच बॉक्स योजना (गर्भवती महिलाओं के लिए) , रायथु वेदिका कार्यक्रम,
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> कावला वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), पाखाल वन्य जीव अभ्यारण्य।
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> धरनी पोर्टल
6. ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म “Class Plus” के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन नियुक्त हुए हैं? – – सौरव गांगुली
7. “अम्मा मिनी क्लीनिक योजना” को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है? – – तमिलनाडु
8. फोर्ब्स के अनुसार 2020 में सबसे अधिक कमाई करने वाले सेलिब्रिटी कौन बने हैं? – – काइली जेनर
9. “एशिया पेसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन” के उपाध्यक्ष कौन चुने गए हैं? – – शशि शेखर वेमप्ती
10. मारुति सुजुकी के व्यापार लाइसेंस को किस राज्य सरकार ने बंद कर दिया है? – – असम
असम से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — दिसपुर
▪️गठन — 26 जनवरी 1960
▪️मुख्यमंत्री — सर्बानन्द सोनोवाल
▪️राज्यपाल — जगदीश मुखी
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> आधार पंजीकरण अभियान (छात्रों के लिए), स्वनिर्भर नारी : आत्मनिर्भर योजना, साइबर सुरक्षा अभियान, पर्यटन संजीवनी योजना, मुख्यमंत्री ग्राम अचोनी योजना, धनवंतरी योजना,
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> मानस राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), नेमेरी राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), ओरंग राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), देहिंग पटकाई वन्य जीव अभ्यारण्य, पोबा रिजर्व फॉरेस्ट, डिब्रू सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान,
?प्रमुख त्योहार / उत्सव
=> काती बिहू त्योहार,
?ऑनलाइन पोर्टल / मोबाइल एप
=> ऑनलाइन पोर्टल कृतज्ञता, किसान रथ मोबाइल एप,
✍️एक मात्र “गोल्डन बाघ” काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में देखा गया है।
11. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए “किसान कल्याण मिशन” की शुरुआत किस राज्य सरकार के द्वारा किया गया है? – – उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — लखनऊ
▪️मुख्यमंत्री — योगी आदित्यनाथ
▪️राज्यपाल — आनंदी बेन पटेल
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मिशन शक्ति अभियान, नवीन रोजगार क्षेत्रीय योजना, बाल श्रमिक विद्या योजना (बाल मजदूर को शिक्षित करने के लिए)
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), पीलीभीत वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), अमनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य
?प्रमुख एप्लिकेशन / पोर्टल
=> आयुष कवच कोविड एप्लिकेशन, प्रवासी राहत मित्र एप्लिकेशन, जनसुनवाई पोर्टल, अन्नपूर्णा व अपूर्ति पोर्टल
✍️”गोरखपुर टेरा कोटा” को GI Tag दिया गया।
12. UNDP द्वारा जारी “मानव विकास सूचकांक 2020” भारत किस स्थान पर रहा है? – – 131 ( I —नॉर्वे)
13. DRDO ने ओड़िशा में स्वदेशी रूप से विकसित किस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है? – – पृथ्वी 2
✍️DRDO — Defence Research and Development Organisation (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन)
▪️गठन — 1958
▪️मुख्यालय — DRDO भवन, नयी दिल्ली
▪️अध्यक्ष — डॉ जी सतीश रेड्डी
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. “स्वाधीनता सड़क” को भारत और किस देश के बीच शुरू किया जाएगा?
Ans — बांग्लादेश
आज का प्रश्न
Q. उत्तर प्रदेश के किस शहर में” कैलाश मानसरोवर भवन” का उद्घाटन किया गया है?
19 December 2020 Current Affairs in Hindi
इसे भी पढ़ें: —
? Bihar ITI Enrance Exam GK, Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST—CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
डेली करंट अफेयर्स —- इसे भी पढ़ें
[table id=10 /]
याद रखें www.NewsViralsk.com/gk.html
Current Affairs in Hindi Today
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????