05 November 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs : If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com
05 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs
1. गैर-लाभकारी शिक्षा प्लेटफार्म eDX के साथ किस बैंक ने समझौता किया है? – – SBI
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
✍️SBI — State Bank of India
▪️स्थापना — 1 जुलाई 1955
▪️मुख्यालय — मुंबई, महाराष्ट्र
▪️अध्यक्ष — दिनेश कुमार खारा
2. TB से पीड़ित लोगों की पहचान के लिए 10 दिवसीय विशेष अभियान कहां शुरू हुआ है? – – उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — लखनऊ
▪️स्थापना — 24 जनवरी 1950
▪️मुख्यमंत्री — योगी आदित्यनाथ
▪️राज्यपाल — आनंदी बेन पटेल
▪️उच्च न्यायालय — इलाहाबाद उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस गोविंद माथुर
लोक सभा — 80, राज्य सभा — 31, विधान सभा — 404
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> मिशन शक्ति अभियान, नवीन रोजगार क्षेत्रीय योजना, बाल श्रमिक विद्या योजना (बाल मजदूर को शिक्षित करने के लिए)
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), पीलीभीत वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), अमनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य
?प्रमुख एप्लिकेशन / पोर्टल
=> आयुष कवच कोविड एप्लिकेशन, प्रवासी राहत मित्र एप्लिकेशन, जनसुनवाई पोर्टल, अन्नपूर्णा व अपूर्ति पोर्टल
✍️”गोरखपुर टेरा कोटा” को GI Tag दिया गया।
3. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का नया किट स्पॉन्सरशिप किसे मिला है? – – MPL
MPL
✍️MPL — Mobile Premier League
▪️स्थापना — सितम्बर 2018
▪️मुख्यालय — बंगलौर, कर्नाटक
4. “सार्वजनिक स्वास्थ आपातकाल” भारत के किस शहर में लगाया गया है? – – दिल्ली
5. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारत के अगले राजदूत कौन नियुक्त हुए हैं? – – पवन कपूर
?संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
▪️राजधानी — अबू धाबी
▪️मुद्रा — यूएई दिरहम
▪️राष्ट्रपति — खलीफा बिन जाएद अल नाहयान
▪️प्रधान मंत्री — मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम
6. जम्मू कश्मीर में “मानसर झील विकास योजना” का उद्घाटन किसने किया है? – – जितेंद्र सिंह
7. न्यूजीलैंड सरकार में भारतीय मूल के प्रथम मंत्री कौन नियुक्त हुए हैं? – – प्रियंका राधाकृष्णन
?न्यूजीलैंड
▪️राजधानी — वेलिंगटन
▪️मुद्रा — न्यूजीलैंड डॉलर
▪️राजशाही — एलिज़ाबेथ द्वितीय
▪️प्रधान मंत्री — जैसिंडा अर्डर्न
8. केरल के सर्वोच्च “साहित्यिक सम्मान एजूथन पुरस्कार 2020” किसे दिया जाएगा? – – पॉल जाचेरिया
9. गुजरात के “सतर्कता आयुक्त” के रूप में कौन नियुक्त हुई है? – – संगीता सिंह
गुजरात से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — गांधीनगर
▪️स्थापना — 1 मई 1960
▪️मुख्यमंत्री — विजय रुपाणी
▪️राज्यपाल — आचार्य देवव्रत
▪️उच्च न्यायालय — गुजरात उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस विक्रम नाथ
लोक सभा — 26, राज्य सभा — 11, विधान सभा — 182
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> डिजिटल सेवा सेतु कार्यक्रम, मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना, मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना, सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान, उम्बाड़े आंगनवाड़ी नामक पहल, धन्वंतरी रथ।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> गिर राष्ट्रीय उद्यान, नल सरोवर वन्य जीव अभ्यारण्य।
10. कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किस राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने “स्कोच गोल्ड अवार्ड” जीता है? – – हरियाणा
हरियाणा से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — चंडीगढ़
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1966
▪️मुख्यमंत्री — मनोहर लाल खट्टर
▪️राज्यपाल — सत्यदेव नारायण आर्य
▪️उच्च न्यायालय — पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस रवि शंकर झा
लोक सभा — 10, राज्य सभा — 5, विधान सभा — 90
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> समाधान से विकास (वन टाइम सेटलमेंट) योजना, महिला व किशोरी सम्मान योजना, मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना,
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> ग्राम दर्शन पोर्टल, Help me मोबाइल एप, e – सचिवालय पोर्टल, आपका मित्र (एजुकेशन चैटबोट), संपर्क बैठक मोबाइल एप्लीकेशन (छात्रों के लिए)
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> सुल्तानपुर झील अभ्यारण्य, कालेसर राष्ट्रीय उद्यान
11. SYSKA ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – – राजकुमार राव
12. खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध कहां लगाए जाने की घोषणा की गई है? – – दिल्ली
13. भारत में पूरी तरह से इनकम टैक्स से छुटकारा पाने वाली पहली कंपनी बन गई है? – – MIC redwood
14. अंतर संसदीय संघ (IPU) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं? – – ड्यूरते पचेको
15. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (HFI) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं? – – A जगन मोहन राव
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने “सेक्टर – 50 स्टेशन” का नया नाम क्या रखा है?
Ans — रेनबो स्टेशन
आज का प्रश्न
Q. “पटाखे की बिक्री और आतिशबाजी” पर किस राज्य ने पाबंदी लगाया गया है?
05 November 2020 Current Affairs in Hindi
इसे भी पढ़ें
?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here
?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here
?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here
?Official Website— NewsviralSK. Click here
डेली करंट अफेयर्स —- इसे भी पढ़ें
[table id=10 /]
याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html
[table id=23 /]
Current Affairs in Hindi Today
[table id=12 /]
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????
Answer – राजस्थान
Rajsthan