Home current affairs 01 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily...

01 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1294
0
SHARE

01 November 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs :  If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com

01 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1. राष्ट्रीय एकता दिवस व संकल्प दिवस हाल ही में कब मनाया गया है? – – 31 अक्टूबर

✍️Theme — सतर्क भारत, समृद्ध भारत

?विश्व शहर दिवस — 31 अक्टूबर

2. अपने प्लेटफार्म पर “डिजिटल गोल्ड” को लांच करने की घोषणा किसने की है? – – Bharat Pe

Bharat Pe
▪️स्थापना — 2018
▪️मुख्यालय — नई दिल्ली
▪️CEO — अश्नेर ग्रोवर

3. हाल ही में जारी पुस्तक “Night of The Restless Spirits Stories from 1984” के लेखक कौन है? – – सरबप्रीत सिंह

4. भारतीय नौसेना को अपना “F – 18 नौसैनिक जेट विमान” देने की घोषणा किस देश ने की है? – – अमेरिका

5. चौथे “इंडिया एनर्जी फोरम” का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है? – – नरेंद्र मोदी

6. पृथ्वी अवलोकन उपग्रह EOS – 01 को लांच करने की घोषणा किसने की है? – – ISRO

ISRO
✍️ISRO — Indian Space Research Organisation (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन)
▪️स्थापना — 15 अगस्त 1969
▪️मुख्यालय — बंगलौर, कर्नाटक
▪️चेयरमैन — डॉ॰ के॰ शिवान

7. किस राज्य के विधानसभा अध्यक्ष सुकुमार हासंदा का हाल ही में निधन हो गया है? – – पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — कोलकाता
▪️स्थापना — 26 जनवरी 1950
▪️मुख्यमंत्री — ममता बनर्जी
▪️राज्यपाल — जगदीप धनगढ़
▪️उच्च न्यायालय — कलकत्ता उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस टी बी एन राधाकृष्णन
लोक सभा — 42, राज्य सभा — 16, विधान सभा — 295

?प्रमुख योजना / अभियान
=> राजपुरोहित कल्याण योजना, मातिर स्मृस्ति (Matir Smristi), योजना, स्नेहर पोरोश योजना, प्रोचेष्टा योजना, पथश्री अभियान

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> सुंदरवन वन्य जीव अभ्यारण्य, बुक्सा वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), महानन्दा वन्य जीव अभ्यारण्य, गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान, न्योरा घाटी (Valley) राष्ट्रीय उद्यान, सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान

8. “एशिया का सबसे सुरक्षित बैंक” किसे घोषित किया गया है ? – – DBS बैंक

DBS बैंक
✍️DBS — Development Bank of Singapore
▪️स्थापना — 16 जुलाई 1968
▪️मुख्यालय — Marina Bay, Singapore
▪️CEO — पीयूष गुप्ता

9. “मालाबार नौसैनिक अभ्यास” का पहला चरण किस तट पर आयोजित किया जाएगा? – – विशाखापट्टनम (3 – 6 नवंबर)

?सम्मलित देश — भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया (पहली बार)

10. “पब्लिक अफेयर इंडेक्स 2020” के अनुसार “सर्वश्रेष्ठ शासित राज्य” का दर्जा किस राज्य को दिया गया है? – – केरल

केरल से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — तिरुवनंतपुरम
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — पिनराई विजयन
▪️राज्यपाल — आरिफ मो0 खान
▪️उच्च न्यायालय — केरल उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस S मनी कुमार
लोक सभा — 20, राज्य सभा — 9, विधान सभा — 140

?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> नमथ बसई प्रोग्राम, खाद्य वन परियोजना, तिरंगा वाहन (रैपिड स्क्रीनिंग के लिए), एक दरवाजा वितरण योजना, ब्रेक द चैन कार्टून अभियान, किसान कल्याण बोर्ड, K – fon प्रोजेक्ट (गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को फ्री में इन्टरनेट देनें के लिए) ।

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> पेरियार राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), पारम्बिकुलन वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान, एर्नाकुलम राष्ट्रीय उद्यान, इडुक्की वन्य जीव अभ्यारण्य

✍️”मशालों का बगीचा” केरल को कहा जाता है।

11. शीर्षक “बाय-बाय कोरोना” के तहत लिखी गई “दुनिया की पहली वैज्ञानिक – कार्टून पुस्तिका  के लेखक कौन है? – – डॉ प्रदीप श्रीवास्तव

12. भारतीय इस्पात का चालू वित्त वर्ष में सबसे बड़ा खरीददार कौन देश बना है? – – चीन

?चीन
▪️राजधानी — बीजिंग
▪️मुद्रा — रेन मिन बी (युआन)
▪️राष्ट्रपति — शी जिनिंग
▪️प्रधान मंत्री — ली कचियांग
▪️संसद का नाम — नेशनल पीपुल्स काँग्रेस

13.” बहुउद्देशीय स्मार्ट कार्ड” को DMRC ने किसके साथ मिलकर लॉन्च किया है? – – SBI कार्ड

14. डॉ तुलसीदास चुघ पुरस्कार 2020 किसने जीता है? – – डॉ सतीश मिश्रा

15. IIFFB 2020 के तीसरे संस्करण में “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” से किसे सम्मानित किया गया है? – – ओम पुरी

✍️IIFFB — India International Film Festival of Boston

16. जेटा तूफान ने हाल ही में किस देश को अपनी चपेट में लिया है? – – अमेरिका

?अमेरिका
▪️राजधानी — वॉशिंगटन डी॰ सी॰
▪️मुद्रा — अमेरिकी डॉलर
▪️राष्ट्रपति — डॉनल्ड ट्रम्प

17. किस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश त्यागी को अपने पद का दुरुपयोग के लिए सस्पेंड किया गया है? – – दिल्ली यूनिवर्सिटी

01 November 2020 Current Affairs in Hindi

इसे भी पढ़ें

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here


डेली करंट अफेयर्स  —- इसे भी पढ़ें

[table id=10 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

[table id=23 /]

Current Affairs in Hindi Today 

[table id=12 /]


नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here