29 January 2021 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs : If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com Telegram channel ? Join Click HERE
29 January 2021 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs
1. डाटा गोपनीयता (संरक्षण) दिवस कब मनाया गया? – – 28 जनवरी को
2. “सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21” का आयोजन कहां किया जाएगा? – – अमदाबाद
3. ‘एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम योजना’ को हाल ही में किस राज्य सरकार ने शुरू किया है? – – राजस्थान
✍️राजस्थान से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — जयपुर (गुलाबी नगर)
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — अशोक गहलोत
▪️राज्यपाल — कलराज मिश्र
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, आवाज (महिलाओं के लिए विशेष), कामधेनु डेयरी योजना, Pure for Sure अभियान (दूध उत्पाद की जाँच के लिए), मोक्ष कलश योजना, इंदिरा रसोई योजना (8 रू में भोजन), नो मास्क – नो सर्विस अभियान ।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> घाना पक्षी विहार, रणथम्भौर वन्य जीव अभ्यारण्य, कुंभलगढ वन्य जीव अभ्यारण्य, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान ।
?प्रमुख एप्लिकेशन / पोर्टल
=> RajCop Citizens app, Smile e – learning Platform, आयु एवं सेहत साथी ऐप।
✍️मानसिक स्वास्थ्य के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन “मन संवाद” लांच हुआ।
4. ‘ग्लोबल इंटरनेट स्पीड इंडेक्स’ में पहला स्थान पर कौन सा देश रहा है? – – कतर
?कतर
▪️राजधानी — दोहा
▪️मुद्रा — रियाल
▪️प्रधान मंत्री — खालिद बिन खलिफा बिन अब्दुल्जीज अल थानी
5. फाइटर प्लेन की लैंडिंग, टेकऑफ के लिए ‘एक्सप्रेस वे पर दो एयरस्ट्रिप’ को किस राज्य सरकार ने निर्माण करवाया है? – – उत्तर प्रदेश
✍️उत्तर प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — लखनऊ
▪️स्थापना — 24 जनवरी 1950
▪️मुख्यमंत्री — योगी आदित्यनाथ
▪️राज्यपाल — आनंदी बेन पटेल
▪️उच्च न्यायालय — इलाहाबाद उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस गोविंद माथुर
लोक सभा — 80, राज्य सभा — 31, विधान सभा — 404
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> प्रशिक्षु प्रोत्साहन योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना, शादी अनुदान योजना, लाइट हाउस योजना, BC सखी योजना, किसान कल्याण मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मिशन शक्ति अभियान, नवीन रोजगार क्षेत्रीय योजना, बाल श्रमिक विद्या योजना (बाल मजदूर को शिक्षित करने के लिए)
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), पीलीभीत वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), अमनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य
?प्रमुख एप्लिकेशन / पोर्टल
=> उद्योग सारथी मोबाइल एप्लिकेशन, आयुष कवच कोविड एप्लिकेशन, प्रवासी राहत मित्र एप्लिकेशन, जनसुनवाई पोर्टल, अन्नपूर्णा व अपूर्ति पोर्टल
✍️”गोरखपुर टेरा कोटा” को GI Tag दिया गया।
6. विश्व की 300 सहकारी संस्थाओं में कौन सी कंपनी को शीर्ष स्थान दिया गया है? – – IFFCO
7. किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा हाल ही में किस राज्य सरकार ने की है? – – पंजाब
✍️पंजाब से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — चंडीगढ़
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1966
▪️मुख्यमंत्री — अमरिंदर सिंह
▪️राज्यपाल — V P सिंह बदनौर
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना, घर घर रोजगार कार्यक्रम,
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> अबोहर वन्य जीव अभ्यारण्य।
? मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> PR इनसाइट मोबाइल एप और पोर्टल
8. ’16वीं ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट 2021′ को हाल ही में किस संस्था ने जारी किया है? – – WEF
✍️WEF — World Economic Forum (विश्व आर्थिक मंच)
▪️स्थापना — 1971
▪️मुख्यालय — कोलोग्नी (Cologny), स्विट्ज़रलैंड
▪️CEO — क्लॉस एम श्वाब (Klaus Schwab)
9. वर्ष 2021 में कुल कितने “पद्मश्री पुरस्कारों” की घोषणा हुई है? – – 102
10. “e – EPIC (Electronic Electoral Photo Identity Card) प्रोग्राम” को हाल ही में किसने शुरू किया है? – – रविशंकर प्रसाद
11. ‘विशेष कोविड जागरूकता अभियान’ को हाल ही में किसने उद्घाटन किया है? – – जी किशन रेड्डी
12. ‘FDI के प्राप्तकर्ता देश’ की सूची में प्रथम स्थान पर कौन देश रहे हैं? – – चीन
?चीन
▪️राजधानी — बीजिंग
▪️मुद्रा — रेन मिन बी (युआन)
▪️राष्ट्रपति — शी जिनिंग
▪️प्रधान मंत्री — ली कचियांग
▪️संसद का नाम — नेशनल पीपुल्स काँग्रेस
13. अमेरिका के 28 महत्वपूर्ण अधिकारियों पर हाल ही में किस देश में प्रतिबंध लगाया है? – – चीन
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. ‘पंख योजना’ किस राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया है?
Ans — मध्य प्रदेश
आज का प्रश्न
Q. भारत की सबसे लंबी रोड ‘आर्च ब्रिज’ का उद्घाटन कहां किया गया?
29 January 2021 Current Affairs in Hindi
Objective & Subjective प्रश्नों को पढ़ने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। यहां पर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव ओर सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर शेयर किए जाते हैं।
Telegram channel ? Join Click HERE
Current Affairs और GK पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.
याद रखें www.NewsViralsk.com/gk.html
इसे भी पढ़ें: —
? Bihar ITI Enrance Exam GK, Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST—CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
Current Affairs in Hindi Today
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????