20 December 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs : If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com
20 December 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs
1. “फाइबर ग्रिड परियोजना Vital Public Purpose Project” को किस राज्य सरकार ने लॉन्च किया है? – – तेलंगाना
तेलंगाना से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — हैदराबाद
▪️मुख्यमंत्री — K चन्द्रशेखर राव
▪️राज्यपाल — तमिलसाई सौन्दरराजन
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> लंच बॉक्स योजना (गर्भवती महिलाओं के लिए) , रायथु वेदिका कार्यक्रम,
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> कावला वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), पाखाल वन्य जीव अभ्यारण्य।
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> धरनी पोर्टल
2. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश कौन नियुक्त हुए हैं? – – मोहम्मद रफीक
मध्य प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — भोपाल
▪️मुख्यमंत्री — शिवराज सिंह चौहान
▪️राज्यपाल — आनंदी बेन पटेल
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
= रोजगार सेतु योजना (कुशल श्रमिकों के लिए), जीवन शक्ति योजना, जीवन अमृत योजना, हमारा घर – हमारा विद्यालय अभियान, निष्ठा विद्युत मित्र योजना।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व ), पेंच राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), पन्ना राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), संजय डुबरी राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), पंचमढी वन्य जीव अभ्यारण्य, पालपुर कुनो राष्ट्रीय उद्यान।
नोट :- पेंच राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व) का विस्तार महाराष्ट्र में भी है।
?”Top Parent” app(छात्रों के लिए )
✍️मध्य प्रदेश “टाइगर स्टेट” के नाम से प्रसिद्ध है।
3. भारत ने किस देश के साथ “CORPAT” के 35वां संस्करण का आयोजन किया है? – – इंडोनेशिया
?इंडोनेशिया
▪️राजधानी — जकार्ता (नयी राजधानी — कालीमंथन)
▪️मुद्रा — रुपिया
▪️राष्ट्रपति — जोको विडोडो
4. “YSR Free Crop Insurance” योजना को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है? – – आंध्र प्रदेश
आन्ध्र प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — अमरावती
▪️मुख्यमंत्री — जगनमोहन रेड्डी
▪️राज्यपाल — बिस्वभूषन हरिचंद्रन
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> जगन्ना थोडु योजना, जगन्नाथ जीव क्रांति योजना, YSR बीमा योजना, जल कला योजना, जगन्ना विद्या कनुका योजना, रायतु भरोसा योजना।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> नागार्जुन सागर श्री सेलम वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), श्री वेंकटेश्वर राष्ट्रीय उद्यान, पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान।
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> निगाह ऐप, COVID फार्मा ऐप
5. “स्पाइस मनी” ने किस भारतीय अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है? – – सोनू सूद
6. “एंटी करप्शन टेक्नोलॉजी एंड सॉल्यूशंस” पहल को किस कंपनी ने शुरू किया है? – – Microsoft
Microsoft
▪️मुख्यालय — संयुक्त राज्य अमेरिका
▪️स्थापना — 4 अप्रैल 1975
▪️संस्थापक — बिल गेट्स, पॉल एलन
▪️CEO — सत्या नडेला
7. “परिश्रम पोर्टल” का शुभारंभ किस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया है? – – ओड़िशा
ओड़िशा से संबंधित मुख्य तथ्य
✍️ओड़िशा का पुराना नाम कलिंग है।
▪️राजधानी — भुवनेश्वर
▪️मुख्यमंत्री — नवीन पटनायक
▪️राज्यपाल — गणेशी लाल
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान / उत्सव
=> “सुजल, ड्रिंक फ्रॉम टैप मिशन योजना,” नुआखाई उत्सव, मोजीवन पहल, मोप्रतीभा पहल, गरिमा योजना, मधुबाबु पेंशन योजना
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> चिल्का वन्य जीव अभ्यारण्य, सिमलीपाल वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), सतकोसिया वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), गहिरमठ वन्य जीव अभ्यारण्य
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> सुमंगल वेब पोर्टल, Secha Samadhan (सेचा समाधान) मोबाइल ऐप,
✍️खारे पानी की सबसे बड़ी तटीय झील चिल्का झील ओड़िशा में है।
8. NHAI के चेयरमैन “सुखबीर सिंह संधू” का कार्यकाल कितना बढ़ाया गया है? – – 6 महीना
✍️NHAI — National Highways Authority of India (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण)
▪️स्थापना — 1988
▪️मुख्यालय — नई दिल्ली
▪️चेयरमैन — सुखबीर सिंह संधू
9. भारत ने किस देश के साथ ‘द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन’ का आयोजन किया है? – – बांग्लादेश
?बांग्लादेश
▪️राजधानी — ढाका
▪️मुद्रा — टका
▪️राष्ट्रपति — अब्दुल हामिद
▪️प्रधान मंत्री — शेख हसीना
▪️संसद का नाम — राष्ट्रीय/जातीय संसद
10. ‘गौरव अहलूवालिया’ किस देश में भारत के राजदूत नियुक्त हुए हैं? – – अल्जीरिया
11. “फीफा बेस्ट वुमन प्लेयर अवॉर्ड 2020” का खिताब किस फुटबॉल खिलाड़ी ने जीता है? – – लुसी ब्रॉन्ज, रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
12. भारत ने किस देश के साथ’ वेबिनार और एक्सपो’ का आयोजन किया है? – – मालदीव
13. निकोलाई शिउका किस देश में प्रधानमंत्री नियुक्त हुए हैं? – – रोमानिया
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. उत्तर प्रदेश के किस शहर में” कैलाश मानसरोवर भवन” का उद्घाटन किया गया है?
Ans — गाजियाबाद
आज का प्रश्न
Q. DRDO ने ओड़िशा में स्वदेशी रूप से विकसित किस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
20 December 2020 Current Affairs in Hindi
इसे भी पढ़ें: —
? Bihar ITI Enrance Exam GK, Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST—CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
डेली करंट अफेयर्स —- इसे भी पढ़ें
[table id=10 /]
याद रखें www.NewsViralsk.com/gk.html
Current Affairs in Hindi Today
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????